लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेघर हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक के लिए भाजपा नेता आए आगे, दी 1 लाख की मदद

Google Oneindia News

लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय का घर पिछले दिनों बारिश में ढह गया। उनका यह घर खपरैल का था और पुराना था। इस बारे में सूचना मिलने पर भाजपा के एमएलसी देवेन्‍द्र प्रताप सिंह शुक्रवार को हरिद्वार पांडेय के पास पहुंच गए। देवेन्‍द्र प्रताप ने हरिद्वार पांडेय को तत्काल एक लाख रुपए की मदद दी। इस दौरान देवेन्‍द्र प्रताप ने कहा कि सभी राजनीतिक लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पूर्व विधायक को विपत्ति से बाहर निकालने के लिए एकजुटता दिखानी चाहिए।

कांग्रेस के पूर्व विधायक को बीजेपी एमलएसी ने दी मदद

कांग्रेस के पूर्व विधायक को बीजेपी एमलएसी ने दी मदद

उसके बाद खबर आई कि, कांग्रेस अपने पूर्व विधायक हरिद्वार पाण्डेय के नए मकान पर 10 लाख रुपये खर्च करेगी। पार्टी की ओर से कहा गया कि, पांच लाख रुपए का इंतजाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी करेगी। शेष पांच लाख की मदद स्थानीय कार्यकर्ता करेंगे। मकान का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू श्रमदान से करेंगे। वहीं, जिलाध्यक्ष ने तो यहां तक कह दिया कि, जब मकान बन जाएगा तो गृह प्रवेश में यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आएंगी।

लल्लू ने कहा— पार्टी 10 लाख खर्च करेगी

लल्लू ने कहा— पार्टी 10 लाख खर्च करेगी

बता दें कि, हरिद्वार पांडेय वर्ष 1980 में मानीराम विधानसभा क्षेत्र के विधायक बने थे। इन दिनों वह पार्टी के रवैये खुश नहीं थे, क्योंकि सबसे अलग रहना पड़ रहा है। उनका खपरैल का मकान बारिश के कारण गिर पड़ा तो उनका पूरा परिवार बेघर हो गया। मीडिया में खबरें आईं तो उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, हम अपने पूर्व विधायक की हेल्प करेंगे। लल्लू ने जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान को कहा कि, हरिद्वार पांडेय के लिए मकान बनवाया जाए। तब जिलाध्यक्ष बोलीं कि, उनके लिए कुछ रकम कार्यकर्ता जुटाएंगे तो कुछ रकम प्रदेश कमेटी देगी।

पैर फिसलने से महिला नदी में गिरी, 45 KM तक धारा में बहती रही, 22 घंटे बाद बची जिंदापैर फिसलने से महिला नदी में गिरी, 45 KM तक धारा में बहती रही, 22 घंटे बाद बची जिंदा

खुद के लिए घर भी नहीं बनवा सके

खुद के लिए घर भी नहीं बनवा सके

हरिद्वार पांडेय को लेकर सोशल साइट्स पर चर्चा हो रही हैं कि, वह 1980 से 84 तक विधायक रहे। वह तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री वीर बहादुर सिंह के करीबी भी थे, बावजूद इसके हरिद्वार पांडेय अपने लिए एक घर तक नहीं बनवा सके। हाल ही यूपी में जब कई दिन तक बारिश हुई तो रविवार को उनका खपरैल का घर गिर गया। तब से वह अपने पूरे परिवार के साथ बरामदे में रह रहे हैं।

English summary
Congress Ex Mla Haridwar Pandey house demolished in rain, BJP MLC helped him by one lakh Rupees, Watch Video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X