लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुरुष घर में रजाइयों में सो रहे, महिलाओं-बच्चों को बैठा दिया है सीएए के विरोध में चौराहे पर: CM योगी

Google Oneindia News

लखनऊ. यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध करने वालों पर करारा हमला बोला है। योगी ने दिल्‍ली के शाहीन बाग और लखनऊ के घंटाघर पर जुटी महिला-बच्चों की भीड़ का जिक्र करते हुए कहा कि वो पुरुष घर में रजाइयों में सो रहे हैं और महिला-बच्चों को चौराहे पर सीएए के विरोध में बैठा दिया है। उन लोगों में हिम्मत नहीं कि वो स्वयं आंदोलन करें, इसलिए घर की महिलाओं का इस तरह सहारा ले रहे हैं। सुर्खियां बटोर रहे हैं।'

'विपक्ष देश के दुश्मनों की भाषा बोल रहा'

'विपक्ष देश के दुश्मनों की भाषा बोल रहा'

मुख्यमंत्री योगी ने यह बातें कानपुर में सीएए के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहीं। योगी ने आगे कहा, 'प्रदर्शन के नाम पर हिंसा को बर्दाश्‍त नहीं करेंगे। ये हम देख रहे हैं कि विपक्ष देश के दुश्मनों की भाषा बोल रहा है। हिंसा करने वालों से वसूली की जाएगी।''

'महिलाओं को नहीं पता कि सीएए क्या है'

'महिलाओं को नहीं पता कि सीएए क्या है'

योगी ने कहा, ''विपक्ष के रवैये से देश के दुश्‍मनों के हौसले बुलंद हो गए हैं। ये भारत को बदनाम करने का अभियान चल रहा है। कश्मीर की आज़ादी के नारे देशद्रोह की श्रेणी में हैं।''
''यह लज्जाजनक है कि, पुरुष घर में रजाई में सो रहे हैं और महिलाएं चौराहे पर हैं। विरोध करने वाली उन महिलाओं को नहीं पता कि सीएए क्या है, उनके पुरुष अक्षम हैं।'

इन स्थानों पर महिलाएं हुईं विरोध में शामिल

इन स्थानों पर महिलाएं हुईं विरोध में शामिल

सीएए को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शनों में इस माह की शुरूआत दिल्‍ली के शाहीन बाग और लखनऊ के घंटाघर पर भीड़ जुट रही है। बीते कई दिनों से इन प्रदर्शनों में अब महिला-बच्चे भी पहुंच रहे हैं। लखनऊ के घंटाघर इलाके में महिलाएं और बच्चे हाथों में तिरंगा थामे नागरिकता संशोधन ऐक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटियों के अलावा यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की बेटी भी विरोध-प्रदर्शन में महिलाओं के बीच नजर आई।

'CAA लागू नहीं किया तो बर्खास्त हो सकती हैं राज्य सरकारें, वहां लग सकता है राष्ट्रपति शासन''CAA लागू नहीं किया तो बर्खास्त हो सकती हैं राज्य सरकारें, वहां लग सकता है राष्ट्रपति शासन'

Comments
English summary
On Caa Protest, Cm Yogi Said- Men Sleeping In Quilt At Home but their Women At The Road
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X