लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: 31 हजार 661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रकिया, सीएम योगी खुद बाटेंगे नियुक्ति पत्र

Google Oneindia News

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग में 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया था। बताया जा रहा रहा है कि सीएम योगी 31,661 शिक्षकों का नियुक्ति पत्र बांटने की शुरुआत खुद करेंगे। इसके लिए जिलों में अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया पूरी होगी। योगी सरकार अब तक 54 हजार 706 शिक्षकों की भर्ती कर चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है।

शिक्षा मित्रों के पदों को छोड़कर हैं ये 31,661 पद

शिक्षा मित्रों के पदों को छोड़कर हैं ये 31,661 पद

बता दें, सहायक अध्यापकों के ये 31 हजार 661 पद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 69 हजार सहायक शिक्षकों में शिक्षा मित्रों के पदों को छोड़कर हैं। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती की परीक्षा पिछले वर्ष 6 जनवरी को आयोजित की गई थी। इसके अगले दिन 7 जनवरी को विभाग ने सामान्य वर्ग के लिए 65 प्रतिशत (150 में से 97 अंक) और एससी, एसटी एवं ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 60 प्रतिशत (150 में से 90 अंक) कटऑफ निर्धारित की थी। कटऑफ को लेकर शिक्षा मित्र हाईकोर्ट पहुंचे थे।

हाईकोर्ट ने 6 मई को सरकार के पक्ष में सुनाया था फैसला

हाईकोर्ट ने 6 मई को सरकार के पक्ष में सुनाया था फैसला


हाईकोर्ट की एकलपीठ ने शिक्षा मित्रों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए 68,500 शिक्षकों की भर्ती के लिए निर्धारित कटऑफ के अनुसार परिणाम जारी करने का आदेश दिया था। इस भर्ती में सामान्य के लिए कटऑफ 45 फीसदी, एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 40 फीसदी था। यूपी सरकार ने एकलपीठ के आदेश के खिलाफ दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ में अपील दायर की थी। सवा साल तक चली सुनवाई के बाद खंडपीठ ने 6 मई 2020 को सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सरकार की ओर से निर्धारित 65 और 60 प्रतिशत कटऑफ को सही ठहराया।

अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती

अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती

हाईकोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 12 मई को परिणाम जारी कर दिया था। इनमें 69 हजार पदों पर एक लाख 46 हजार 60 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। विभाग ने एक जून को 67,867 अभ्यर्थियों की मेरिट जारी की। 3 जून से बेसिक शिक्षा परिषद ने काउंसलिंग शुरू कर दी। हालांकि, प्रश्नों पर आपत्तियों के चलते काउंसलिंग के पहले ही दिन ही हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। रामशरण मौर्य समेत कई अभ्यर्थियों ने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मित्रों द्वारा धारित सहायक अध्यापकों के पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती करने की मंजूरी दी। सीएम योगी ने इसी आदेश के तहत 31, 661 पदों पर नियुक्ति के आदेश दिए हैं।

योगी सरकार ने किया 4500 शिक्षकों का तबादला, लॉकडाउन के चलते रुकी हुई थी प्रक्रियायोगी सरकार ने किया 4500 शिक्षकों का तबादला, लॉकडाउन के चलते रुकी हुई थी प्रक्रिया

Comments
English summary
CM Yogi is set to distribute appointment letters to 31666 teachers in up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X