लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी के 37 विभागों में खाली पड़े 32800 पदों को भरने की तैयारी तेज, सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रक्रिया शुरू

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षक और सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर्स की भर्ती के बाद अब छह महीने में 32 हजार 800 खाली पदों को भरने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद 37 विभाग में खाली पड़े इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सरकार को खाली पदों की रिपोर्ट देते हुए स्पष्ट किया है कि यह विभाग नई भर्ती प्रस्ताव देने में देरी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने मुख्य सचिव आरके तिवारी को सभी विभागों में खाली पड़े पदों के बारे में जानकारी दी है। प्रवीर कुमार ने मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी को पत्र में भर्ती प्रकिया में विसंगतियों का उल्लेख करते हुए इसे दूर करने के लिए अपने स्तर पर विभागों को निर्देशित करने का आग्रह भी किया है

Recommended Video

यूपी के 37 विभागों में खाली पड़े 32800 पदों को भरने की तैयारी तेज
CM Yogi directed to fill 32800 vacant posts in 37 departments of Up

प्रदेश में अब सबसे ज्यादा पद परिवार कल्याण, राजस्व और बाल विकास एवं पुष्टहार विभाग में खाली चल रहे हैं। इनके साथ ही 29 विभाग ऐसे हैं, जहां पर करीब 100-100 पद खाली हैं।परिवार कल्याण विभाग में सबसे ज्यादा 9222 पद खाली हैं। राजस्व परिषद में 6028, बाल विकास एवं पुष्टहार विभाग में 3349, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग में 2268, ग्राम्य विकास विभाग में 1658, आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक विभाग में 1303, गन्ना एवं चीनी विभाग में 1066 और बेसिक शिक्षा निदेशालय में 1055 पद खाली पड़े हैं।

इसके अलावा प्रमुख अभियंता परियोजना सिंचाई एवं जल संसाधन कार्यालय में 911, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 790, लोक निर्माण विभाग में 440, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में 427, तरह सहकारी समिति व पंचायत विभाग में 412, राज्य कृषि उत्पादन एवं मंडी परिषद में 412, आबकारी विभाग में 356, औद्योगिक विकास विभाग में 240 और महिला कल्याण विभाग में 216 पद खाली हैं। वहीं, सचिवालय प्रशासन विभाग में 199, आवास आयुक्त और दुग्ध आयुक्त कार्यालय में 188-188, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण व कोषागार निदेशालय 142-142 पद खाली हैं।

प्रधान एवं मुख्य वन संरक्षक के अधीन 138, राष्ट्रीय छात्र सेना दल निदेशालय में 138, राज्य सेतु निगम में 135, चकबंदी आयुक्त के अधीन 134, माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के 125, नागरिक सुरक्षा निदेशालय के 124, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं के 123 पद खाली हैं। प्राविधिक शिक्षा विभाग में 119, भूतत्व एवं खनिकर्म में 118, आयुक्त एवं निबंधन सहकारिता में 116, मत्स्य निदेशालय में 111, समाज कल्याण में 105, दिव्यांगजन सशक्तिकरण में 101, रेशम निदेशालय में 101 तथा कृषि विभाग में 100 पद खाली हैं।

COVID-19: यूपी में शादियों के लिए नई गाइडलाइन जारी, नियमों के उल्लंघन पर दर्ज होगी FIRCOVID-19: यूपी में शादियों के लिए नई गाइडलाइन जारी, नियमों के उल्लंघन पर दर्ज होगी FIR

Comments
English summary
CM Yogi directed to fill 32800 vacant posts in 37 departments of Up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X