लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोटा में बच्चों की मौत पर CM योगी ने अशोक गहलोत और प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कही यह बात

Google Oneindia News

लखनऊ। राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा एक महीने में बढ़कर 100 हो गया है। जेके लोन अस्पताल में 100 शिशुओं की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, इसे लेकर अब सियासत भी गरमा गई है। बसपा प्रमुख मायावती के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी और राजस्थान के अशोक गहलोत पर हमला बोला है।

महिला होकर भी माताओं को नहीं समझ रही दु:ख

महिला होकर भी माताओं को नहीं समझ रही दु:ख

सीएम ऑफिस के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से इस संबंध में गुरुवार को तीन ट्वीट किए गए। ट्वीट में लिखा, 'कोटा में करीब 100 मासूमों की मौत बेहद दुःखद और हृदय विदारक है। माताओं की गोद उजड़ना सभ्य समाज, मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं पर धब्बा है। अत्यंत क्षोभ है कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका वाड्रा महिला होकर भी माताओं का दुःख नहीं समझ पा रहीं।'

'इनकों किसी की चिंता नहीं, जनसेवा नहीं सिर्फ राजनीति करनी हैं'

उनके अगले ट्वीट में लिखा है, 'राजस्थान में कांग्रेस सरकार, वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उदासीनता, असंवेदनशीलता और गैर-जिम्मेदाराना रवैया और इस मामले में चुप्पी साधे रहना मन दुखी कर देने वाला है।' तीसरे और अंतिम ट्वीट में लिखा है, 'श्रीमती वाड्रा अगर यूपी में राजनीतिक नौटंकी करने की बजाय उन गरीब पीड़ित माताओं से जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही की वजह से सूनी हो गई है तो उन परिवारों को कुछ सांत्वना मिलती। इनको किसी की न चिंता है, न कोई संवेदना, जनसेवा नहीं सिर्फ राजनीति करनी है।'

सीएम गहलोत और उनकी सरकार उदासीन- मायावती

सीएम गहलोत और उनकी सरकार उदासीन- मायावती

बता दें कि इससे पहले कोटा में बच्चों की मौत के मामले पर बसपा प्रमुख मायावती ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से माताओं की गोद उजड़ना अति-दुःखद व दर्दनाक। तो भी वहां के सीएम गहलोत स्वयं व उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील व गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय है।'

कोटा में शिशुओं की मौत पर सीएम गहलोत ने दिया ये जवाब

कोटा में शिशुओं की मौत पर सीएम गहलोत ने दिया ये जवाब

कोटा में शिशुओं की मौत पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, 'जेके लोन अस्पताल, कोटा में हुई बीमार शिशुओं की मृत्यु पर सरकार संवेदनशील है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कोटा के इस अस्पताल में शिशुओं की मृत्यु दर लगातार कम हो रही है। हम आगे इसे और भी कम करने के लिए प्रयास करेंगे। मां और बच्चे स्वस्थ रहें यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।' सीएम गहलोत ने आगे कहा कि राजस्थान में सबसे पहले बच्चों के ICU की स्थापना हमारी सरकार ने 2003 में की थी। कोटा में भी बच्चों के ICU की स्थापना हमने 2011 में की थी। स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार के लिए भारत सरकार के विशेषज्ञ दल का भी स्वागत है। हम उनसे विचार विमर्श और सहयोग से प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं में इम्प्रूवमेंट के लिये तैयार हैं। 'निरोगी राजस्थान' हमारी प्राथमिकता है।' उन्होंने कहा कि मीडिया किसी भी दबाव में आए बिना तथ्य प्रस्तुत करे, उसका स्वागत है।

Comments
English summary
CM Yogi attacks Sonia Gandhi Priyanka Gandhi and Ashok Gehlot on the 100 infants children die in kota hospital
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X