नेचुरल फार्मिंग के क्षेत्र में अभी और कार्य करने की जरूरत है: सीएम योगी
लखनऊ, 24 जून: लखनऊ में कृषि क्षेत्र के विकास से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला के समापन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी से सर्वाधिक किसान उत्तर प्रदेश के अंदर जुड़े हुए हैं। हमारे पास आज बेहतर कनेक्टिविटी है। उत्तर प्रदेश में एक्सपोर्ट की संभावनाओं को तेज़ी से बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ढ़ाई वर्ष से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। कोरोना के दौरान हर क्षेत्र पर प्रभाव पड़ा लेकिन कृषि एक मात्र ऐसा क्षेत्र था जिसमें सकारात्मक वृद्धि दर्ज़ हुई। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें आने वाले 5 सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाना है और इसमें सबसे अहम भूमिका निभाएगी कृषि।

नेचुरल फार्मिंग के क्षेत्र में अभी और कार्य करने की जरूरत है: CM योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज 'उत्तर प्रदेश में कृषि व सहवर्ती क्षेत्रों के विकास की कार्ययोजना' विषयक संगोष्ठी अपने उद्देश्यों को प्राप्त करेगी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'नेचुरल फार्मिंग' को बढ़ावा देने में जुटे हुए हैं, जो 'जीरो बजट खेती' की अवधारणा पर आधारित है। नेचुरल फार्मिंग के क्षेत्र में अनेक कार्य हुए भी हैं। हालांकि, इस दिशा में हम सभी को, खासकर कृषि वैज्ञानिकों को अभी और कार्य करने की आवश्यकता है।
UP को सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र बनाने की तैयारी में योगी सरकार, जानिए क्या है इसके पीछे का मकसद