लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नागरिक संशोधन बिल पर यूपी में भी तनाव, सहारनपुर और अलीगढ़ में बंद की इंटरनेट सेवा

Google Oneindia News

Recommended Video

Citizenship Amendment Act को लेकर UP में तनाव,बंद की गई Internet Services | वनइंडिया हिंदी

लखनऊ। नागरिक संशोधन बिल के विरोध और जुमे को लेकर पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर खासी सतर्कता बरती जा रही है। इस कड़ी में अलीगढ़ और सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। यह सेवाएं शुक्रवार शाम पांच तक के लिए बंद की गई है। वहीं, जिला प्रशासन ने दोनों जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने के पीछ अभी कोई कारण नहीं बताया है।

सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे-59 किया था बवाल

सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे-59 किया था बवाल

दरअसल, बुधवार की देर शाम नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में मदरसा छात्रों द्वारा सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे 59 पर जाम लगाया गया था। पुलिस ने जाम लगाने और बवाल काटने के मामले में 200 से 250 अज्ञात छात्रों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, देवबंद में स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

सहारनपुर में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बल किया गया तैनात

सहारनपुर में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बल किया गया तैनात

एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि देवबंद में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। माहौल को खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात्रि स्टेट हाईवे जाम कराने में देवबंद के ही कुछ स्थानीय संगठनों व राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं का हाथ है। जिस के संबंध में कुछ लोगों को चिन्हित किया है। कहा कि जल्द ही मामले में बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।

इंटरनेट सेवा हुई बंद

इंटरनेट सेवा हुई बंद

वहीं, शुक्रवार को डीएम ने सभी कंपनियों की इंटरनेट सेवाओं को अग्रिम आदेश तक बंद करने के आदेश जारी किये है। जिससे सभी इंटरनेट मैसेजिंग सेवाएं बंद कर दी गई है। डीएम के आदेश के बाद सभी टेलिकॉम प्रदाताओं द्वारा उपलब्ध इंटरनेट एवं मैसेजिंग, सोशल मीडिया पर रोक लगा दी है। अग्रिम आदेश तक यह रोक जारी रहेगी।

अलीगढ़ में भी विरोध-प्रदर्शन

अलीगढ़ में भी विरोध-प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के अलावा अलीगढ़ में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों ने प्रदर्शन किया। इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, बिल के विरोध में एएमयू छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मो. सलमान इम्तियाज ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कैंपस से डीएम कार्यालय तक विशाल जुलूस निकालने की घोषणा की है।

Comments
English summary
Citizens Amendment Bill: internet service stopped in Saharanpur and Aligarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X