लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कनिका कपूर से लखनऊ पुलिस ने पूछे 40 सवाल, बोलीं- मैं निर्दोष हूं, उस समय तक जारी नहीं थी एडवाइजरी

Google Oneindia News

लखनऊ। कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। कनिका कपूर ने बुधवार (29 अप्रैल) को वकील के जरिए पुलिस को अपने बयान दर्ज कराए हैं। सरोजिनी नगर थाना की पुलिस शालीमार गैलेंट स्थित कनिका कपूर के फ्लैट पर पहुंची थी। बता दें कि पुलिस को दिए बयान में कनिका कपूर ने खुद को निर्दोष बताया हैं। कनिका ने बयान में कहा 10 मार्च को वह यूके से आई और 18 मार्च को यूके से आने वालों के लिए क्वारंटाइन में जाने की एडवाइजरी जारी नहीं हुई थी, इसलिए वह निर्दोष हैं।

Recommended Video

Coronavirus: लखनऊ पुलिस ने कनिका कपूर से पूछे 40 सवाल बोलीं- मैं निर्दोष हूं | वनइंडिया हिंदी
कनिका कपूरे से पूछे 40 सवाल

कनिका कपूरे से पूछे 40 सवाल

सरोजिनी नगर थाने की पुलिस ने इस दौरान कनिका से लंदन से मुंबई और मुंबई से लखनऊ आने के हवाई जहाज के टिकट की फोटो कॉपी ली। पुलिस ने उनके पासपोर्ट और वीजा समेत अन्य जरूरी दस्तावेज की भी फोटा कॉपी ली। अमर उजाला के अनुसार, पुलिस कनिका के घर बुधवार की दोपहर को एक बजे पहुंची थी। करीब डेढ़ घंटे तक कनिका से 40 सवाल पूछे। इस पूछताछ के दौरान कनिका का वकील भी वहां भी मौजूद था। पुलिस ने उनसे लंदन से लखनऊ की यात्रा के दौरान मिलने-​जुलने वालों के बारे में जानकारी ली।

कनिका से पूछे गए ये सवाल

कनिका से पूछे गए ये सवाल

लंदन के अलावा किन-किन देशों में गई थीं और किस देश में कितने दिन रहीं? विदेश में रहने के दौरान कोरोना के लक्षण प्रकट हुए थे या नही? लंदन से मुंबई एयरपोर्ट आने के दौरान उनकी जांच हुई थी या नहीं? जांच में शरीर का तापमान दिखाने के लिए आपने किसी एं​टीबायोटिक आदि का प्रयोग तो नहीं किया था? लखनऊ आने पर एयरपोर्ट पर जांच कराई थी या नहीं? लखनऊ आने पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने का आभास था या नहीं? यहां वे किन पार्टी में शामिल हुई थीं? पार्टियों और समारोहों में किस-किस ने आमंत्रित किया था? लखनऊ में रहने के दौरान आप किन-किन लोगों के संपर्क में आईं? होटल ताज में कितने दिन रूकीं और किन-किन से मिलीं? कोरोना संक्रमण के लक्षण कब प्रकट हुए? संक्रमण के लक्षणों के दिखने के बाद ​आपने सबसे पहले किसे सूचना दी? कोरोना की जांच आपने खुद करवाई या किसी को संक्रमण की जानकारी दी?

कोरोना फैलाने की नहीं थी मंशा: कनिका

कोरोना फैलाने की नहीं थी मंशा: कनिका

बता दें लखनऊ में कनिका कपूर ने होली के बाद 14 और 15 मार्च को एक लंच और डिनर में शिरकत किया था। 18 मार्च को तबीयत में कुछ गड़बड़ी महसूस होने पर उन्होंने खुद अपना कोरोना टेस्ट करवाया और डॉक्टरों की राय के बाद अस्पताल और क्वारंटाइन में रही। कनिका ने अपने बयानों में कहा कि उसके संपर्क में यूके, मुंबई या लखनऊ में आए किसी भी व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। लिहाजा उसकी कतई मंशा कोरोना फैलाने की नहीं थी। चूंकि उन्होंने खुद अपना कोरोना टेस्ट करवाया और अस्पताल में रही, क्वारंटाइन में रही। लिहाजा उसने कोई लापरवाही भी नहीं बरती। इसलिए उसके ऊपर कोई मामला नहीं बनना चाहिए।

इन धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज है

इन धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज है

इससे पहले बुधवार दिन में करीब 4 बजे सरोजिनी नगर थाने के एयरपोर्ट चौकी इंचार्ज जगप्रसाद ने कनिका के महानगर स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट के फ्लैट में जाकर कनिका के बयान दर्ज किए। जांच अधिकारी के मुताबिक आगे की विवेचना में कनिका के बयानों की तस्दीक की जाएगी और आगे की जांच के लिए मुंबई एयरपोर्ट से संपर्क साधा जा रहा है। बताते चलें कि लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में कनिका कपूर के खिलाफ धारा 188, 269 और 270 में एफआईआर दर्ज है। कनिका पर लापरवाही और कोरोना जैसी बीमारी फैलाने का आरोप है।

ये भी पढ़ें:- कनिका कपूर के खून में नहीं हैं हीमोग्लोबिन की कमी, प्लाज्मा डोनेट करने के लिए हैं पूरी तरह फिट

English summary
bollywood singer Kanika Kapoor lodged her statement with the lucknow police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X