लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उन्नाव में मिले कंकाल, इससे पहले सैंकड़ों कंकालों के साथ मिले थे लव लैटर

Google Oneindia News

उन्‍नाव। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे उन्‍नाव के परियर घाट पर गंगा नदी में मिली सैकड़ों लावारिस लाशों का रहस्‍य अभी ठीक से सुलझा भी नहीं था कि गुरुवार को यहां के पुलिस लाइंस स्थित अस्‍पताल के एक कमरे में 100 से अध‍िक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया।

कंकाल बोरों में भरे हुए थे। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। वहीं, यूपी के आईजी (कानून-व्यवस्था) ने भी उन्नाव के एसपी से मामले की जानकारी मांगी है। उन्नाव की लोकल इंटेजीजेंस यूनिट के सब इंस्पेक्टर ने वनइंडिया से बातचीत में बताया कि उन्नाव में जो नर कंकाल मिले हैं, वो कोई बड़ी बात नहीं है। चूंकि यहां पर पहले पोस्टमॉर्टम हाउस था, इसलिये किसी ने इसे सीरियसली नहीं लिया। पुलिस को भी इसकी खबर पहले से थी। खैर रिपोर्ट मांगी गई है, तो जांच तो होगी ही।

जरूर पढ़ें- कैसे नर कंकालों को बनाया गया मनोरंजन का साधन

एलआईयू इंस्पेक्टर ने कहा कि उन कंकालों को दफ्नाया नहीं गया, यह प्रशासन की हीलाहवाली का नतीजा है। खैर यह तो रही आज की बात, अगर उत्तर प्रदेश के कई और जिलों को खंगालें तो पहले भी भारी मात्रा में नरकंकालों की बरामदगी हुई है। आईए तारीखों में उन घटनाओं के बारे में विस्‍तार से चर्चा करते हैं जिसने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था।

25 मई 2009: नर कंकाल के साथ मिले थे लव लेटर्स

अलीगढ़ जिले में एक तालाब में बोरे में बंधे लगभग 100 नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया था। तालाब की खुदाई करवाने के दौरान ये नरकंकाल बरामद हुए थे। हालांकि यह अभी तक रहस्‍य ही बना हुआ है कि तालाब में वो नर कंकाल आए कहां से। इस पूरे मामले में जो सबसे रहस्‍मय और चौकाने वाली बात थी वो ये थी कि नर कंकालों के साथ कुछ लव लेटर्स, आई कार्ड और वोटर आईडी कार्ड मिले थे।

27 जनवरी 2010: बिहार के सारण में मिले थे 77 नरमुंड

बिहार के सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में मानव कंकाल के साथ एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 77 खोपडि़यां बरामद हुई थी। चौकाने वाली बात ये थी कि गिरफ्तार किया गया व्‍यक्ति इन नरमुंडों को तस्‍करी कर सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) ले जाया जा रहा था। सिर्फ नरमुंड ही नहीं बल्कि इसके अलावा पुलिस ने उस व्‍यक्ति के पास से दो बड़े बैग बरामद में रखी अस्थियों को बरामद कर लिया। उस बैग में जांघ की 12 अस्थियां थीं।

28 सितंबर 2010: मध्‍य प्रदेश के विदिशा में मिले थे नरकंकाल

मध्‍य प्रदेश के विदिशा के गंजबासौदा कस्बे के शांतिवन श्मशान घाट के करीब एक खुले मैदान में तीन नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी। हालांकि पुलिस ने साफ किया था कि नर कंकाल कहीं और से नहीं आए बल्कि इनके जमीन में दफनाए गए शवों के होने की ज्यादा संभावना है।

Comments
English summary
AS this ghastly incident where hundreds of human skeleton have been found his the headlines today, earlier in Aligarh district, human skeleton were found along with love letters.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X