लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुनिया भर में खत्म होने की कगार पर आए गिद्ध इटावा के जंगलों में फड़फड़ा रहे पंख

Google Oneindia News

vulture-etawah
इटावा। विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी गिद्ध की विशेष प्रजाति किंग वल्चर को इटावा जिले के चबल सेंचुरी क्षेत्र में देखा गया है। इसके बाद गिद्धों के संरक्षण पर किए गए प्रयास सफल साबित होने की उम्मीद जगी है। ग‍िद्धों की सभी प्रजातियों पर गहरा संकट मंडरा रहा है।

लांग बिल्ड वल्चर, व्हाइट विल्ड वल्चर और किंग वल्चर को देखने के लिए पर्यावरणविदों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी। गिद्धों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के अलावा हरियाणा, बिहार और पश्च‍िम बंगाल में भी इस तरह की पहल जारी हैं। पर्यावरण के सैनिक कही जाने वाली यह प्रज‍ाति को प्रकृति का सफाईकर्मी भी माना गया है।

ये खेतों व सड़कों पर पड़े आवारा जानवरों के शवों से अपनी भूख मिटाते हैं, जिससे पर्यावरण संतुलित रहता है। भारत, नेपाल और पाकिस्तान में कभी इनकी संख्या 8 करोड़ से भी ज्यादा थी पर अब सिमट कर कुछ हजार पर आ चुकी है।

पढ़ें- अजब है यह कुत्ता

99 फीसदी की इस भयानक गिरावट ने प्रकृति के इस प्रहरी की विलुप्तता तो जाहिर कर ही दी थी साथ ही पर्यावरणविदों को भी आश्चर्य में डाल दिया गया था। इन आंकड़ों के उजागर होने के बाद मुहिम शुरु हुई थी, जिससे इन्हें फिर वापस सकुशल पाया जा सके। वर्ल्ड कन्जर्वेशन यूनियन ने सरकार का ध्यान गिद्धों की तेजी से गिरावट की ओर दिलाया तो 2002 में इन पर काम शुरु हुआ।

हरियाणा के पिंजौर में पहला वल्चर कंजर्वेशन बना जिसके बाद अन्य राज्यों की सरकारें भी जागीं व पहल को तेजी मिली। माना जाता है कि गिद्ध एक साल में केवल एक ही अंडा देता हैपर अब ऐसा नहीं हो पा रहा है। साथ ही वे ऐसा घौंसला बनाते हैं जो बिना पत्ती वाले पेड़ पर हो। पर्यावरण कार्यकर्ता राजीव चौहान के मुताबिक चंबल सेंच्युरी में इन्हें देखा गया है जो भविष्य के लिए शुभ संकेत है।

English summary
At Etawah in UP vultures are seen seems a good sign of Environment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X