घरवालों को किया मैसेज फिर छात्र ने लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एमिटी कॉलेज के एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। 20 वर्षीय छात्र एमए साइकोलॉजी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। आत्महत्या से पहले छात्र ने अपने परिजनों को व्हॉट्सऐप पर एक मैसेज भी किया था। मैसेज पढ़कर परिजनों ने तुरंत उसे कॉल किया, लेकिन फोन नहीं उठा। उन्होंने दोस्तों को फोन कर कमरे पर भेजा, जहां रोहित का शव फांसी से लटकता मिला।

सुसाइड नोट बरामद
पुलिस ने बताया कि मूलरूप से बिहार के गोपालगंज निवासी रोहित के पिता बलराम शर्मा सेना से सेवानिवृत्त हैं और परिवार के साथ वहीं रहते हैं। रोहित एमिटी कॉलेज से एमए साइकोलॉजी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह मल्हौर में किराए के मकान में रहता था। इंस्पेक्टर सचिन कुमार सिंह का कहना है कि कमरे से रोहित के हाथों लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसने खुदकुशी क्यों की? इसकी जांच की जा रही है।

'मैं बहुत डरा हुआ हूं और क्विट कर रहा हूं'
रोहित के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है कि वह अपने माता-पिता से बेहद प्यार करता है। अंत में उसने एक युवती का नाम लिखा और उससे माफी मांगी। आत्महत्या से पहले रोहित ने परिजनों को व्हॉट्सऐप पर मैसेज कर लिखा था कि 'मैं बहुत डरा हुआ हूं और क्विट कर रहा हूं।'

कई दिनों से था परेशान
रोहित के परिजनों ने बताया कि उसकी परीक्षाएं होने वाली थीं। वह मानसिक रूप से परेशान था और परीक्षा भी देने से इनकार कर रहा था। बताया जा रहा है कि रोहित कॉलेज भी बहुत कम जाता था। अक्सर कमरा बंद करके ही रहता था। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!