लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हाथरस केस: योगी सरकार पर बरसे अखि‍लेश यादव, बोले- बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार...

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर विपक्षी दल राज्‍य की योगी सरकार पर हमलावर हो गए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से हताश प्रदेश की नारियों ने अब इस सरकार से इंसाफ की मांग करना भी छोड़ दिया है। बता दें, हाथरस में शोहदों ने बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने और मुकदमा ल‍िखवाने को लेकर एक पिता की गोली मारकर हत्‍या कर दी। छेड़छाड़ पीड़ि‍ता ने रो-रो कर अपने साथ हुई घटना को बयां क‍िया। पीड़ि‍ता ने चार नामजद सहित छह लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

akhilesh yadav hits out at up yogi govt over hathras case

Recommended Video

Hathras Case: Daughter कर रही इंसाफ की मांग, Father की Death ने लिया राजनीतिक मोड़ | वनइंडिया हिंदी

'बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, अबकी बार भाजपा बाहर'

सपा अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'हाथरस की बेटी' के बाद अब हाथरस में एक और बेटी के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत करने वाले पिता की सरेआम हत्या का दुर्दांत कांड हुआ है। भाजपा सरकार से हताश उप्र की नारियों ने अब तो इस सरकार से इंसाफ की मांग करना भी छोड़ दिया है।' अखि‍लेश ने आगे कहा, 'बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, अबकी बार भाजपा बाहर!'

क्‍या है पूरा मामला?

सासनी थाना क्षेत्र में रहने क‍िसान अमरीश ने गांव के ही गौरव शर्मा के खिलाफ 16 जुलाई 2018 को थाने में बेटी से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल, गौरव शर्मा जमानत पर बाहर आ गया था। बताया जा रहा है कि जेल से आने के बाद गौरव मुकदमा वापस लेने के लिए अमरीश और उसके परिवार पर दबाव बना रहा था। 1 मार्च 2021 को गौरव की पत्नी व मौसी की मृतक अमरीश की बेटियों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद गौरव शर्मा ने अपनी मौसी के बेटे तथा उसके दोस्तों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया है। आनन-फानन अमरीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हाथरस: बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस से करना पिता को पड़ा महंगा, शोहदों ने गोलियों से भूनाहाथरस: बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस से करना पिता को पड़ा महंगा, शोहदों ने गोलियों से भूना

Comments
English summary
akhilesh yadav hits out at up yogi govt over hathras case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X