लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश ने कसे सीएम योगी पर तंज, वो देवी-देवताओं की जात बताते रहे तो फायदे में रहेंगे हम

Google Oneindia News

लखनऊ। 5 राज्यों के विधानसभा में हार के नतीजे भाजपा और उनके फायर ब्रांड नेता पीएम मोदी के लिए बहुत अलग थे। नतीजों के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा पर शब्दबाण तेजी से चलाने शुरू कर दिए हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 'अब की बार खो दी सरकार' के ट्वीट के बाद उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि योगी जी के मुख्यमंत्री बनने का फायदा भाजपा को मिल रहा है। अगर वो ऐसे ही देवी देवताओं की जात बताते रहे तो उसका फायदा जरूर हमको मिलता रहेगा।

बीजेपी के खिलाफ हर तरह का समर्थन: अखिलेश

बीजेपी के खिलाफ हर तरह का समर्थन: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर के भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। अखिलेश ने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज ही सपा ने फैसला किया है कि बीजेपी के खिलाफ जो भी सरकार बनेगी हम उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा हमेशा नफरत फैलाने वाली राजनीति करती है जबकि समाजवादी पार्टी हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ती रही है।

'तकलीफ में किसान, करें कर्ज माफ'

'तकलीफ में किसान, करें कर्ज माफ'

5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन पर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा जनादेश का स्वागत करती है। हालांकि इन चुनावों में हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। पार्टी वहीं से चुनाव लड़ी जहां थोड़ा संगठन था, मध्यप्रदेश की एक सीट छतरपुर पर जीत मिली है। बहुत कम फैसले से कुछ लोग चुनाव हार गए। अखिलेश यादव ने उम्मीद जताते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार बनने के बाद सबसे पहला फैसला यही हो किसान तकलीफ में है, परेशान है। उनका कर्ज माफ हो इसलिए क्रांग्रेस को इसे यकीन में बदलना होगा।

ईवीएम पर बोले अखिलेश यादव

ईवीएम पर बोले अखिलेश यादव

ईवीएम पर अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम का प्रयोग जिन भी देशों में हुआ है इस पर सवाल उठे हैं। अमेरिका में भी ईवीएम पर जांचें चल रही हैं। सबसे अच्छा चुनाव वही है, ठप्पा मारने वाला। गठबंधन की बात पर उन्होंने कहा कि अभी कोई गठबंधन की बात नहीं होगी। कांग्रेस, सपा और बसपा तीनों अलग-अलग लड़ीं और कम समय में ही इतना अच्छा प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस: 5 बेटियों की दुखभरी दास्तान सुनकर SI ने दिखाई दरियादिली

Comments
English summary
akhilesh yadav gave statement on cm yogi and assembly results 2018
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X