अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, कहा- 'मिशन शक्ति' व 'पिंक बूथ' जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त है सरकार
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को महिलाओं के खिलाफ बढ़ते आपरोध के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में बहन-बेटियां आत्महत्या करने पर मजबूर हो रही हैं और सरकार 'मिशन शक्ति' व 'पिंक बूथ' जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त है। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर प्रदेश की योगी सरकार से सवाल पूछा था। प्रियंका गांधी ने पूछा था कि, 'क्या यूपी के सीएम साहब ये बताने का कष्ट करेंगे कि उनका मिशन शक्ति कितना सफल रहा?'

सरकार समझे परिवारवालों का दर्र: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार (18 नवंबर) को ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने लिखा, 'महिलाओं के खिलाफ जिस प्रकार बलात्कार, यौन उत्पीड़न व छेड़खानी के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं उससे निराश होकर भाजपा सरकार में बहन-बेटियां आत्महत्या करने पर मजबूर हो रही हैं और सरकार 'मिशन शक्ति' व 'पिंक बूथ' जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त है। सरकार परिवारवालों का दर्द समझे।'
कितना सफल रहा 'मिशन शक्ति'
इससे पहले उत्तर प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलाव को एक पोस्टर झासा किया है। जिस पर लिखा है कि, 'यूपी में पिछले 48 घंटों में महिलाओं के खिलाफ हुए भयावक अपराध' साथ ही लिखा है कि मिशन शक्ति में यूपी सरकार का दावा। इतना ही नहीं, उन्होंने ट्विट करते हुए पूछा है कि, 'क्या यूपी के सीएम साहब ये बताने का कष्ट करेंगे कि उनका मिशन शक्ति कितना सफल रहा? क्योंकि यूपी से महिलाओं के खिलाफ अपराधों की आ रही खबरें तो कह रही हैं कि यूपी महिलाओं के लिए एकदम सुरक्षित नहीं है। कई जगहों पर तो लड़कियों ने जान दे दी क्योंकि उनकी कोई सुनवाई न हुई।'
पोस्टर में किया इन घटनाओं का जिक्र
बस्ती में दुष्कर्म के बाद दलित युवती की निर्मम हत्या, कानपुर में बच्ची की निर्मम हत्या, शाहजहांपुर में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुषकर्म, रामपुर में युवती पर एसिड से अटैक, मेरठ में महिला की गला दबाकर हत्या, गोडा में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने लगाई फांसी, कन्नौज में खेत गई किशोरी से युवकों ने की छेड़छाड़, सीतापुर में बाजार गई लड़की से छेड़छाड़, गोरखपुर में 7 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, हरदोई में महिला के साथ दुष्कर्म, फतेहपुर में 2 सगी बहनों की हत्या, रेप के बाद हत्या की आशंका, बुलंदशहर में न्याय न मिलने से आहत गैंगरेप पीड़िता ने दी जान, ललितपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, बहराइच में महिला के गर्दन पर हसिया से हमला।