लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही है BJP, अखिलेश यादव ने कहा

Google Oneindia News

Farmers Protest Latest News, लखनऊ। पिछले 41 दिनों से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर डटे हुए हैं। मांगें पूरी होने तक वे यहां से किसी भी कीमत पर हिलने को भी तैयार नहीं हैं। आंधी हो, तूफान हो या बारिश कोई भी उन्हें टस से मस नहीं कर पा रहा है। वो यहां नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) द्वारा बनाए गए तीनों नए कृषि कानूनों (Agricultural laws) को वापस लेने की मांग कर रहे है। बता दें कि किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच सोमवार को सातवें दौर की बातचीत भी हुई, लेकिन ये बातचीत बेनतीजा रही। अब 8 जनवरी को फिर दोनों पक्षों के बीच अगली बातचीत होगी।

Akhilesh Yadav criticized Narendra Modi government on the Farmers Protest

वही, दूसरी तरफ किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर विपक्षी पार्टिया लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। मंगलवार (05 जनवरी, 2021) को अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'भाजपा सरकार की सबसे बड़ी समस्या ये है कि वो अपने को जन-प्रतिनिधि नहीं 'धन-प्रतिनिधि' समझती है, इसीलिए धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही है। भाजपा भूल रही है वो जिन्हें नुकसान पहुंचा रही है, वे संकट से संघर्ष करनेवाले देश के वो दो-तिहाई लोग हैं, जो कभी हार नहीं मानते।'

किसानों को फिर दे दी अगली तारीख: अखिलेश
इसस पहले अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'भाजपा सरकार ने आज फिर निरर्थक वार्ता करके अगली तारीख़ दे दी। हर बार आधा दिन गुजार कर 2 बजे बैठक करने से ही लगता है कि भाजपा सरकार आधे मन से आधे समय काम करके, इस आंदोलन को लम्बा खींचना चाहती है, जिससे किसानों का हौसला टूटे पर किसान टूटने वाले नहीं, सत्ता का दंभ तोड़ने वाले हैं।'

क्यों छल रहा है...जो तेरी थाली भरता है
अखिलेश यादव ने शायरना अंदाज में लिखा, 'सत्ताधारी से पूछे किसान तू क्यों इतना लालच करता है, तू उसको ही क्यों छल रहा है... जो तेरी थाली भरता है?'

ये भी पढ़ें:- किसानों की मौत पर बोले राहुल गांधी- 'देश एक बार फिर से चंपारण जैसी त्रासदी झेलने जा रहा'ये भी पढ़ें:- किसानों की मौत पर बोले राहुल गांधी- 'देश एक बार फिर से चंपारण जैसी त्रासदी झेलने जा रहा'

Comments
English summary
Akhilesh Yadav criticized Narendra Modi government on the Farmers Protest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X