लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'इसे अपनी प्रतिभा से परिवार की गाड़ी चलाना आता है, भाजपा देश चलाना कब सीखेगी'

Google Oneindia News

लखनऊ। लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। इस मामले में विपक्षी दल लगातार सरकार को घेर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी की योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने कहा कि देश का मजदूर और कामगार बेहद कठिन दौर से गुजर रहा है। 1947 के बाद भारत में ऐसी स्थिति कभी नहीं आई, जिनसे न्याय की उम्मीद है वही सरकार अन्याय और असहनीय पीड़ा पहुंचा रही है। बे-सहारों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। यह घोर अमानवीय कृत्य है। इस संकट का जिम्मेदार कौन है? आखिर 54 दिन से केन्द्र और राज्य की सरकारें क्या करती रही? यह लोकतंत्र के साथ भद्दा मजाक है।

भाजपा देश चलाना कब सीखेगी: अखिलेश

भाजपा देश चलाना कब सीखेगी: अखिलेश

अखिलेश यादव ने सोमवार को एक प्रवासी मजदूर का वीडियो ट्वीट किया, जो अपने परिवार को जुगाड़ की एक गाड़ी से चार-पांच दिन की यात्रा कर अपने घर वापस लौट रहा है। अखिलेश यादव ने कहा, ''ये है देश का असली खुद-मुख़्तार हुनर, जिसे जोड़-तोड़ कर सरकार बनाना तो नहीं आता... पर अपनी प्रतिभा से किसी तरह इंतजाम कर के अपने परिवार की गाड़ी चलाना आता है। भाजपा देश चलाना कब सीखेगी?''

गरीब की जिंदगी पर ही लगा दें रासुका

गरीब की जिंदगी पर ही लगा दें रासुका

इससे पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''भाजपा सरकार का आदेश है कि प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश की सीमा में न घुसने देंगे, न रेल ट्रैक पर चलने देंगे, न ट्रक-दुपहिया से जाने देंगे। भाजपा की गरीब विरोधी नीतियां ही लोगों को ये सब काम करने को मजबूर कर रही हैं। अच्छा हो, सरकार गरीब की जिंदगी पर ही रासुका लगा दे।''

अखिलेश ने कहा- ऐसा तो बेगानों के साथ भी दुर्व्यवहार नहीं होता है

अखिलेश ने कहा- ऐसा तो बेगानों के साथ भी दुर्व्यवहार नहीं होता है

अखिलेश यादव ने कहा, ''दतिया, झांसी, जालौन, कानपुर, गाजियाबाद, सहारनपुर की सीमाओं पर संघर्ष तबाही के शिकार श्रमिकों का कसूर क्या है? राज्य की सीमाओं पर क्या कोई विदेशी हमला होने वाला है? क्या अपने राज्य के कामगार विदेशी है? उन्नाव में सड़क जाम है। प्रशासन ने 10-10 किलोमीटर का जाम क्यों लगाया? इसका जवाब तो टीम-इलेवन को देना पड़ेगा। सिर पर सामान नदी को पार करते श्रमिकों का जत्था क्या यही उत्तर प्रदेश का परिचय है? ये सभी कितनी बेबसी के शिकार है। ऐसा तो बेगानों के साथ भी दुर्व्यवहार नहीं होता है।

VIDEO ट्वीट कर प्रियंका ने साधा सीएम योगी पर निशाना, कहा-ओछी राजनीति से नहीं चलेगा कामVIDEO ट्वीट कर प्रियंका ने साधा सीएम योगी पर निशाना, कहा-ओछी राजनीति से नहीं चलेगा काम

Comments
English summary
akhilesh yadav attacks on yogi govt over migrant workers bad condition
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X