लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ और दिल्ली के बीच एसी बस सेवा गुरुवार से हुई शुरू, हर दो घंटे पर मिलेगी वोल्वो

Google Oneindia News

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण और 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन में बस सेवा बंद हो गई थी। लॉकडाउन में बंद पड़ी वोल्वो बस सेवा 25 जून (गुरुवार) से फिर शुरू हो गई है। लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए अब हर दो घंटे में एसी बस आलमबाग बस टर्मिनल से मिलेगी। दरअसल, आलमबाग बस टर्मिनल से नौ हाई एंड बसें दिल्ली बार्डर तक चलेंगी। अंतरराज्यीय बसों के संचालन पर रोक के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ये वोल्वो बसें यात्रियों को दिल्ली बॉर्डर कौशाम्बी तक पहुंचाएंगी।

AC volvo bus service start between Lucknow and Delhi border from today

आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे राज्य के लिए बसों के संचालन पर रोक के चलते लखनऊ से आनंद विहार के लिए कोई बस नहीं चलेगी। इसके बदले यात्रियों को दिल्ली के नजदीक पहुंचाने के लिए एसी बसों को कौशांबी तक भेजा जाएगा। यात्रियों को सुबह आठ से रात दस बजे तक बसें मिलेगी। ये बसें आगरा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली बॉर्डर तक चलेंगी। वहीं, दिल्ली से भी सुबह आठ से रात बजे तक लखनऊ के लिए बसें मिलेंगी।

19 रुपये तक कम देना होगा किराया
लखनऊ से दिल्ली बॉर्डर तक वोल्वों में सफर पर एक यात्री को करीब 19 रुपये तक किराया भी कम देना होगा। दरअसल, वोल्वो में सफर पर एक यात्री को 1272 रुपए किराया देना पड़ेगा, जो पहले 1289 रुपए था। बसें दिल्ली के बजाय बॉर्डर तक जाएंगी, इसलिए दूरी कम होने से किराया भी 19 रुपए कम होगा। बसें करीब 519 किमी की दूरी आठ घंटे में पूरी करेंगी। एडवांस व तत्काल में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।

आज से सहारनपुर के लिए भी शुरू हुई सेवा
गुरुवार से सहारनपुर जिले के लिए भी वोल्वो बस शुरू हो गई है। कैसरबाग अड्डे से रोजाना वोल्वो शाम 5.30 बजे रवाना होकर मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर होते हुए अगले दिन सुबह 6 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। लखनऊ से सहारनपुर के 634 किमी के सफर का किराया 1571 रुपए होगा। सहारनपुर से भी शाम 5.30 बजे लखनऊ को बस रवाना होगी।

ये भी पढ़ें:- UP के कानपुर समेत इन जिलों में आंधी और भारी बारिश के आसार, आईएमडी ने जारी किया अलर्टये भी पढ़ें:- UP के कानपुर समेत इन जिलों में आंधी और भारी बारिश के आसार, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

Comments
English summary
AC volvo bus service start between Lucknow and Delhi border from today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X