लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमरमणि त्रिपाठी की राह पर निकला उसका बेटा अमनमणि: महिला को बनाया बंधक, ठेकेदार से मांगी रंगदारी

Google Oneindia News

Abduction, extortion case filed against jailed SP leader Amarmani Tripathi's son
लखनऊ। लव, सेक्‍स और मर्डर के चक्‍कर में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी का बेटा अमन मणि त्रिपाठी भी अब उसी राह पर निकल पड़ा है। लखनऊ की कवियत्री मधुमिता हत्‍याकांड में जेल में बंद अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमन मणि पर गोरखपुर के एक ठेकेदार ऋषि पांडेय को अगवा कर पीटने और एक लाख रुपये रंगदारी वसूलने का गंभीर आरोप लगा है। इसके अलावा अमन मणि पर ठेकेदार की बीमार पत्‍नी को बंधक बनाने का भी आरोप लगा है। कैंट पुलिस ने ऋषि पाण्डेय की तहरीर पर अमन मणि, रवि व अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट व वसूली मांगने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक मामला लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में स्थित फन मॉल के पास का है। ऋषि पाण्डेय के मुताबिक मंगलवार रात वह स्कार्पियो से परिवार के साथ अपनी बीमार पत्‍‌नी शीला को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराने ले जा रहे थे। शीला पांडेय के फेफडे में खराबी है। उस वक्‍त फन मॉल के पास लालबत्ती लगी फॉर्च्‍यूनर से आए अमन मणि, रवि एक अन्य व्यक्ति ने उनकी गाड़ी को जबरन रुकवा लिया। आरोप है कि अमन मणि ने पिस्टल तानकर उन्हें वाहन से नीचे खींच लिया। विरोध पर उनकी बहू प्रियंका से बदसलूकी की और चालक प्रताप को सड़क पर खींचकर पीटा।

बाद में अमन मणि व उसके साथी ऋषि को अपने वाहन पर बैठाकर सूनसान जगह पर एक मकान में ले गए, जहां ताला बंद था। इस पर अमन मणि उन्हें अपने लॉरेंस टेरिस स्थित आवास पर ले गए। जहां दो दिनों के भीतर उन्हें एक लाख रुपये देने की धमकी। इस दौरान उन्हें बुरी तरह पीटा गया। उधर, प्रियंका ने घटना की सूचना 100 नंबर पर दी। घटना की इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी।
पुलिस की घेरेबंदी देख बंधक बनाए गए परिवार को छोडकर दबंग भाग खडे हुए।

अमन मणि ने शीला का ऑक्‍सीजन ड्रिप नोंचकर फेंक दिया

लखनऊ में अमन मणि त्रिपाठी ने अपने दबंग साथियों के साथ ऋषि पाण्डेय की कार को ओवरटेक करने की कोशिश की। उन्होंने फन मॉल के पास वाहन को रोक लिया। मरीज के हाथ में लगी ड्रिप नोंचकर फेंकने की कोशिश की। बाद में महिला सहित परिवार को बंधक बना लिया। दबंगों ने ऋषि पाण्डेय के बेटे-बहू का मोबाइल भी तोड़ दिया। उनके साथ गाली-गलौच भी की।

Comments
English summary
A case has been registered against Samajwadi Party leader Amarmani Tripathi's son Amanmani for abduction and extorting money.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X