लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रियंका गांधी ने कहा- युवाओं पर पड़ रही है योगी सरकार की लापरवाही की सबसे ज्यादा मार

Google Oneindia News

लखनऊ। 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर बुधावर को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी। शिक्षक भर्ती पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की लापरवाही की सबसे ज्यादा मार युवाओं पर पड़ रही है। सरकार की अव्यवस्थाओं के चलते तमाम भर्तियां कोर्ट में अटकी हैं।

Recommended Video

Uttar Pradesh शिक्षक भर्ती रोक, Priyanka Gandhi ने Yogi Govt को घेरा | वनइंडिया हिंदी
69000 Teacher Recruitment: priyanka gandhi attack on Yogi Adityanath government

युवाओं पर पड़ रही है सरकार की लापरवाही की सबसे ज्यादा मार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, '69000 शिक्षक भर्ती मामला, एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के युवाओं के सपनों पर ग्रहण लग गया। यूपी की सरकार की अव्यवस्था के चलते तमाम भर्तिया कोर्ट में अटकी हैं। पेपर लीक, कटआफ विवाद, फर्जी मूल्याकंन और गलत उत्तर कुंजी, यूपी सरकार की व्यवस्था की इन सारी कमियों के चलते 69000 शिक्षक भर्ती का मामला अटका हुआ है। सरकार की लापरवाही की सबसे ज्यादा मार युवाओं पर पड़ रही है।'

69000 Teacher Recruitment: priyanka gandhi attack on Yogi Adityanath government

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लगाई रोक
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगा दी। दरअसल, याचिकाकर्ताओं ने सहायक शिक्षकों के घोषित रिजल्ट में कुछ प्रश्नों की सत्यता पर सवाल उठाए थे। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी। बता दें कि यह आदेश न्यायमूर्ति आलोक माथुर की बेंच ने दिए है।

क्या कहा कोर्ट ने
कोर्ट ने यह आदेश प्रश्न पत्र में दिए गए विकल्पों में गड़बड़ी एवं उत्तर में प्रथम दृष्टया मतभेद दिखने के बाद पारित किया। पीठ ने मामले की विस्तृत सुनवाई और आपत्तियां परखने के पश्चात पारित अपने अंतरिम आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया यह कोर्ट पाती है कि 'उत्तर कुंजी' में दिए गए कुछ उत्तर स्पष्ट तौर पर गलत हैं। कुछ ऐसे भी प्रश्न हैं जिनके उत्तर पूर्व की विभिन्न परीक्षाओं में वर्तमान उत्तर कुंजी' से अलग बताए गए हैं। कोर्ट ने आगे कहा, 'हमारे विचार से प्रश्न पत्र का मूल्यांकन करने में त्रुटि हुई है जिसका खामियाजा बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ेगा।' कोर्ट ने कहा कि स्वयं राज्य सरकार ने अपने जवाबी हलफनामे में स्वीकार किया है कि कुछ प्रश्न हैं जो विवादपूर्ण हैं और जिनके एक से अधिक उत्तर सही हो सकते हैं।'

ये भी पढ़ें:- UP Board Result 2020: 27 जून को आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्टये भी पढ़ें:- UP Board Result 2020: 27 जून को आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

Comments
English summary
69000 Teacher Recruitment: priyanka gandhi attack on Yogi Adityanath government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X