लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गैर प्रदेशों से लौटे प्रवासी श्रमिकों ने बढ़ाई यूपी की चिंता, अब तक 1041 मजदूर कोरोना संक्रमित

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसकी मुख्य वजह गैर राज्यों से पलायन कर उत्तर प्रदेश में लौटे रहे प्रवासी श्रमिकों व कामगारों को माना जा रहा है। बता दें कि अब तक 1041 प्रवासी मजदूर, जो दूसरे राज्यों से यूपी में लौटे है कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए है। वहीं, अब सूबे में कुल मरीजों का आंकड़ा 5175 पहुंच गया है।

1041 migrant workers who returned to Uttar Pradesh have tested coronavirus infected So far

प्रदेश में मंगलवार को सर्वाधिक 332 नए कोरोना पॉजिटिव एक ही दिन में सामने आए। वहीं बुधवार को 294 नए केस मिले हैं। सिर्फ बाराबंकी में ही 95 रोगी पाए गए। जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि 15 व 16 मई को 245 लोगों के नमूने लिए गए थे। इनमें से 95 की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें से 46 लोग ऐसे हैं जो पूर्व में पाजिटिव पाए गए 6 लोगों के संपर्क में आए थे। सभी को क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था। इसके अलावा 49 अन्य प्रांतों और जनपदों से आए लोग हैं। बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है।

उधर, प्रदेश सरकार के आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य में जो लोग लौटे हैं उनमें से 43,625 नमूने एकत्र किए गए हैं। राज्य ने बुधवार तक कुल 24 घंटों में 249 नए सीओवीआईडी ​​-19 मामले दर्ज किए। वहीं, 27 लैब में कोरोना की जांच में और तेजी आई है। 24 घंटे के भीतर 8980 लोगों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। फिलहाल, इनमें 8731 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। उधर, स्वस्थ होने वाले मरीजों की रफ्तार भी तेजी आई है। 148 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3066 (59.2 प्रतिशत) मरीज ठीक हो चुके हैं जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। अब प्रदेश में 1982 एक्टिव केस हैं।

बुधवार को जो 294 नए संक्रमिक मिले, उनमें बाराबंकी में 95, अयोध्या में 21, इटावा में 15, प्रयागराज में 12, प्रतापगढ़ में 11, रामपुर में 10, आगरा व बिजनौर में प्रत्येक में नौ, पीलीभीत में आठ, वाराणसी में सात तथा बस्ती, मथुरा, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, गाजीपुर व संत कबीर नगर में प्रत्येक जिले में छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। वहीं, गाजियाबाद, लखीमपुर खीरी व उन्नाव में पांच-पांच, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर में व कौशांबी में चार-चार, चंदौली में तीन, लखनऊ, नोएडा, एटा, संभल, सिद्धार्थनगर व अमरोहा में दो-दो तथा फीरोजाबाद, मुरादाबाद, बुलंदशहर, बहराइच, जौनपुर, बागपत, कानपुर, कन्नौज, फतेहपुर, अंबेडकरनगर, हरदोई, आजमगढ़ और बलिया में एक-एक मरीज हैं।

बुधवार को 2194 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अब तक यूपी में सर्वाधिक 836 मरीज आगरा में, दूसरे नंबर पर 337 मरीज मेरठ में और तीसरे नंबर पर 318 मरीज कानपुर में पाए गए हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 191164 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 184209 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 1780 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।

ये भी पढ़ें:- बीयर के लिए क्वारंटाइन सेंटर में बार बालाओं ने किया हंगामा, उतारे कपड़ेये भी पढ़ें:- बीयर के लिए क्वारंटाइन सेंटर में बार बालाओं ने किया हंगामा, उतारे कपड़े

Comments
English summary
1041 migrant workers who returned to Uttar Pradesh have tested coronavirus infected So far
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X