लखीमपुर खीरी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ धोखाधड़ी, लोगों के खाते से जालसाज निकाल लेते थे पैसा

Google Oneindia News

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस ने आयुष्मान कार्ड बनाने का झांसा देकर ग्रामीणों के खाते से रुपए उड़ाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस को पीड़ितों ने शिकायत में कहा था कि उनके खाते से रकम निकाल ली गई जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। गैंग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है जिन्होंने कई थाना इलाकों में लोगों को ठगा था।

Two arrested in cheating with Ayushman card holders

एसपी ने इस बारे में बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने खुलासा किया है कि ठगी के इस मामले में कई बैंकों के शाखा प्रबंधक शामिल हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इलाहाबाद बैंक प्रबंधक उनको आयुष्मान कार्ड धारकों की लिस्ट देते ते जिसके आधार पर ये दोनों ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों के आधार कार्ड और बायोमेट्रिक जानकारी हासिल कर लेते थे। इसके बाद लोगों के खाते में रकम आते ही उसे निकाल लेते थे।

Two arrested in cheating with Ayushman card holders

आरोपियों ने जो भी जानकारी दी है उसके आधार पर पुलिस आगे जांच कर रही है। मामले में कौन-कौन बैंक प्रबंधक शामिल हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नेटवर्क में शामिल लोगों को भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

गिरफ्तार जालसाज तौहीद और सलीम तिकुनिया कोतवाली इलाके क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। ये दोनों तिकुनिया में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो लैपटॉप, दो कंप्यूटर, प्रिंटर, बायोमेट्रिक मशीन, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, फर्जी आईडी, आधार कार्ड, मोहरें, बैंक पासबुक और बाइक बरामद किए हैं।

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साइंटिस्ट पिता, गंवा दिए इतने रुपयेऑनलाइन ठगी का शिकार हुए मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साइंटिस्ट पिता, गंवा दिए इतने रुपये

Comments
English summary
Two arrested in cheating with Ayushman card holders
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X