लखीमपुर खीरी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चबूतरे से नहीं हट रहा नाग-नागिन का जोड़ा, जानिए लोग क्यों मान रहे इन्हें 'बाबा' का रूप?

Google Oneindia News

people worshiping naag nagin snake in lakhimpur kheri: लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में नाग नागिन का जोड़ा पिछले 24 घंटे से बरमबाबा के चबूतरे पर पर बैठा हुआ है। पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों ने नाग नागि‍न (Cobra snake) को देखा तो दहशत में आ गए। धीरे-धीरे यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। नाग नागिन के जोड़े को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। यही नहीं, लोगों ने नाग नाग‍िन को बरमबाबा का अवतार मानते हुए उनकी पूजा अर्चना शुरू कर दी। लोग सांपों के जोड़े पर चढ़ावा चढ़ाने लगे। ग्रामीणों का कहना है जो भी स्थान पर आकर अपनी मनोकामना मांगेगा उसकी मनोकामना जरूर पूरी होगी।

ग्रामीण क्‍यों मान रहे बरमबाबा का रूप?

ग्रामीण क्‍यों मान रहे बरमबाबा का रूप?

मामला लखीमपुर खीरी के मितौली थाने के मुगलीपुर गांव का है। यहां बरमबाबा के पीपल के पेड़ के चारों तरफ चबूतर बना है। गांव के लोग यहां पूजा पाठ करते हैं। सोमवार की रात से इस चबूतरा पर एक नाग और नागिन ने कब्‍जा जमा लिया। धीरे-धीरे यह खबर पूरे गांव में फैल गई। भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठे होकर अगरबत्ती और दीपक जलाकर चढ़ावा चढ़ाने लगे। ग्रामीणों का मानना है कि नाग-नागिन का जोड़ा बरम बाबा के रूप में प्रकट हुआ है। जो भी यहां आकर अपनी मनोकामना मांगेगा उसकी मनोकामना अवश्‍य पूरी होगी।

पांच साल पहले भी नाग नाग‍िन का जोड़ा कई दिनों तक रहा था

पांच साल पहले भी नाग नाग‍िन का जोड़ा कई दिनों तक रहा था

नाग-नागिन के जोड़े की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। नाग नाग‍िन की पूजा करने पहुंचे एक ग्रामीण ने कहा कि यह सच्चा स्थान है, 5 साल पहले भी इसी स्थान पर नाग का जोड़ा कई दिनों तक लगातार रहा था। 5 साल बाद आज यह जोड़ा देखा गया है।

मंदिर का निर्माण कराए जाने की हुई बात

मंदिर का निर्माण कराए जाने की हुई बात

बता दें, ग्रामीण नाग नागिन को बरमबाबा का रूप मानकर पूजा अर्चना कर रहे हैं और मनोकामना मांग रहे हैं। लोगों का कहना है कि सच्चे मन से कोई मनोकामना मांगेगा वह पूर्ण होगी। चबूतरे के पास कुटिया बनाकर रह रहे रामलाल पुजारी ने कहा कि यह स्थान बरमबाबा का सच्चा स्थान है। लगातार नाग-नागिन का जोड़ा देखा जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि यहां पर ग्रामीणों की मदद से मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

VIDEO: स्विमिंग पूल में तैर रहा था दुनिया का सबसे जहरीला सांप, स्नेक कैचर्स भी देख हुए हैरानVIDEO: स्विमिंग पूल में तैर रहा था दुनिया का सबसे जहरीला सांप, स्नेक कैचर्स भी देख हुए हैरान

Comments
English summary
people worshiping naag nagin snake in lakhimpur kheri
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X