लखीमपुर खीरी: अवैध संबंधों के शक में पत्नी को गोली मार पति ने किया सुसाइड
लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली इलाके में अवैध संबंधों के चलते एक पति ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी, फिर अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दिनदहाड़े छाउछ चौराहे पर हुए दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है।

अवैध संबंधों के शक में हत्या
मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी। मामले के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। साथ ही पुलिस मामले की अन्य वजहों की जांच में जुट गई है।
अक्सर होता था पति से विवाद
सदर कोतवाली इलाके में खोखा लगाकर अपना पेट भरने वाली महिला का अक्सर उसके पति से विवाद होता रहता था। गुरुवार को भी प्रेम प्रसंग के शक में झगड़ा इस कदर बढ़ा की पति ने अपनी पत्नी को पहले गोली मारी, बाद में खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
दो लड़कियों की हत्या कर शव बिजली के खंभे से लटकाया, जांच में जुटी पुलिस
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!