लखीमपुर खीरी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'पहले थे दीवाने, अब लगे कमाने', इश्क में धोखा खाए लोगों से आधा किराया लेता है ई-रिक्शा चालक रिंकू

प्यार में धोखा मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक रिंकू नाम का शख्स ई-रिक्शा चलाने लगा। रिंकू ने अपने ई-रिक्शे पर 'पहले थे दीवाने, अब लगे कमाने' जैसी शेरो-शायरी लिखवाई हैं।

Google Oneindia News
lover e-rickshaw wala Rinku

lakhimpur kheri news: प्यार में धोखा मिलने के बाद 'बेवफा चाय वाला' और 'M बेवफा चायवाला' की खबर तो आपने कई बार पढ़ी और सुनी भी होंगी। लेकिन, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri) जिले में रिंकू नाम का शख्स प्यार में अपना सब कुछ लुटाने के बाग सड़कों पर ई-रिक्शा चलाने लगा। इश्क में धोखा खाए इस आशिक का ई-रिक्शा अब काफी सुर्खियों में आ गया है। इसकी दो वजह है पहली तो ई-रिक्शे की चारों तरफ लिखीं शेरो-शायरियां। तो वहीं, दूसरी वजह यह है कि अपनी तरह इश्क में छोखा खाए लोगों से सिर्फ आधा किराया लेता है।

यह मामला लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। एक लड़की की मोहब्बत में अपना सब कुछ लुटाने का दावा करने वाला शख्स रिंकू अब शहर की सड़कों पर ई-रिक्शा चलाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इश्क में अपना सब कुछ लुटाने वाला शख्स रिंकू बताता है कि उसने एक लड़की से प्यार किया था और उसके चक्कर में अपना सब कुछ लुटा दिया। रिंकू ने अपना रुपया-पैसा और वक्त सब कुछ गंवा दिया, अपना सब कुछ लुटा देने के बाद भी वह हाथ न आई।

तब जाकर उसकी आंखें खुली और अब लड़की को अपने दिल से निकालकर वह ई-रिक्शा चलाने लगा। ई-रिक्शा चलाकर रिंकू कमाई करता है और अपना घर चलाता है। खास बात यह है कि इश्क में खुद की तरह धोखा खाए लोगों से रिंकू सिर्फ आधा किराया लेता है। जबकि, ई-रिक्शा में बैठने वाली लड़कियों से रिंकू पूरा किराया वसूलता हैं। यही नहीं, इश्क में धोखा खाए रिंकू ने अपने ई-रिक्शा पर कुछ दर्दभरी शायरियां भी लिखवा रखी है।

इन शायरियों के पीछे भी रिंकू का अजीब तर्क है। रिंकू ने अपने ई-रिक्शे पर, 'बेवफाओं से सावधान', 'पहले थे दीवाने, अब लगे कमाने', 'दिल की दुनिया लुटा बैठे, वक्त ऐसा पलटा ऑटो चला बैठे' और 'पहले थे दीवाने, अब लगे कमाने' इत्यादि शायरियां लिखावा रखी है। इसके पीछे रिंकू का तर्क है कि जो लोग इश्क और प्यार के चक्कर में अपना समय और सब कुछ लुटा रहे हैं, वह हमसे सीख लें और इस चक्कर में न पड़ें। अपना कमाई करें और अपने बीवी-बच्चों का पेट पालें।

ये भी पढ़ें:- इवेंट में देर से पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh तो भड़क गए दर्शक,तोड़ी कुर्सियां-पुलिस ने भांजी लाठियांये भी पढ़ें:- इवेंट में देर से पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh तो भड़क गए दर्शक,तोड़ी कुर्सियां-पुलिस ने भांजी लाठियां

मीडिया को दिए इंटरव्यू में रिंकू बताते हैं कि प्यार में धोखा खाने के बाद उनकी आंखें खुल गई है। अब उन्होंने लोन पर ई-रिक्शा लिया है जिसे चलाकर वह अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं। रिंकू ने कहा कि उन्होंने ई-रिक्शा में ऐसे स्लोगन इसलिए लिखें हैं ताकि उनकी तरह कोई और प्यार मोहब्बत के चक्कर में अपना सब कुछ न लुटा बैठ।

Comments
English summary
Lakhimpur Kheri News: Story of lover e-rickshaw wala Rinku
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X