लखीमपुर खीरी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

US की टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ेगा यूपी के किसान का ये बेटा, 12वीं में हासिल किए 98 फीसदी अंक

Google Oneindia News

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रहने वाले अनुराग तिवारी ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98.2 फीसदी अंक हासिल कर अपने नाम रोशन किया है। अनुराग के पिता किसान हैं। अनुराग को अब न्यूयॉर्क की कॉर्नल यूनिवर्सिटी से 100 फीसदी स्कॉलरशिप मिली है। 1 सितंबर से कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन क्लास शुरू होंगी, जिसका अनुराग तिवारी अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कॉर्नेल में अनुराग इकॉनमिक्स और मैथमेटिक्स पढ़ेंगे। बता दें, अनुराग जब 9वीं कक्षा में थे तब उन्होंने SAT की तैयारी शुरू कर दी। उन्हें 1600 में से 1370 नंबर मिले थे। अनुराग ने कॉर्नेल में अप्लाई किया और पिछले साल दिसंबर में उन्हें कॉल आ गई।

गांव में नहीं आती थी बिजली

गांव में नहीं आती थी बिजली

अनुराग के पिता कमलापति तिवारी किसान हैं और मां संगीता तिवारी होममेकर हैं। अनुराग ने कक्षा पांच तक अपने गांव में पढ़ाई की जो कि लखीमपुर खीरी से 60 किमी दूर है। 'एनबीटी' की खबर के मुताबिक, अनुराग के गांव में बिजली तक नहीं थी। अपनी लगन से अनुराग ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98.2 फीसदी अंक हासिल किए। अनुराग के इकॉनमिक्स और इतिहास में 100 नंबर मिले। इतिहास में 99 और इंग्लिश में 97 नंबर मिले। अनुराग को गणित में 95 अंक मिले है। अनुराग ने बताया, 'मानविकी पढ़ने के मेरे फैसले पर कई लोगों ने सवाल उठाए क्योंकि उन्हें लगता था कि यह लड़कों के लिए नहीं है।'

मेहनती मां-बाप से मिली प्रेरणा, बहनों ने किया सपोर्ट

मेहनती मां-बाप से मिली प्रेरणा, बहनों ने किया सपोर्ट

छठी कक्षा में पढ़ाई के दौरान ही अनुराग ने विद्या ज्ञान में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम दिया था, जिसमें वो क्वॉलिफाइ भी हो गए थे। विद्या ज्ञान एक ग्रामीण लीडरशिप अकेडमी है जो सीतापुर में स्थित है। यह यूनिवर्सिटी ग्रामीण उत्तर प्रदेश से सुविधाओं से वंछित छात्रों को चुनती है। अनुराग ने बताया कि उन्हें अपने माता-पिता से बड़े सपने देखने की प्रेरणा मिली। उनकी तीन बड़ी बहनें, जिन्होंने हर मौके पर उसे सपोर्ट किया। अनुराग ने बताया कि उसके माता-पिता बहनें चाहती थीं मैं वर्ल्ड क्लास एजुकेशन लूं और आज ये सच साबित होने जा रहा है।

इस साल रिजल्ट में 5.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

इस साल रिजल्ट में 5.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

बता दें, सीबीएसई की 12वीं में पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट में 5.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2019 में जहां छात्रों का पास पर्सेंटेज 83.40 फीसदी था, वहीं इस बार 88.78 फीसदी हो गया है। इस साल 87,651 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 92.15 फीसदी रहा, जबकि लड़कों का 86.19 फीसदी।

CBSE Board: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, त्रिवेंद्रम में सबसे ज्यादा 99.28% छात्र पासCBSE Board: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, त्रिवेंद्रम में सबसे ज्यादा 99.28% छात्र पास

Comments
English summary
farmer son scores 98 percent in CBSE Class 12th get Scholarship For Cornell University
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X