लखीमपुर खीरी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा सांसद रेखा वर्मा ने सिपाही को जड़ा थप्पड़, कई धाराओं में दर्ज हुआ केस

Google Oneindia News

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के धौरहरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रेखा वर्मा विवादों में घिर गई हैं। सांसद रेखा वर्मा ने 9 जून को पुलिस के एक सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही उसे धमकी देते हुए कहा, 'सुधर जाओ वरना मरवा दूंगी'। सिपाही ने इस मामले में मोहम्मदी थाने में तहरीर दी है। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने सांसद के खिलाफ धारा 353, 332, 504, 506 और 274 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

क्या है मामला

क्या है मामला

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, 9 जून की शाम को धौरहरा सांसद रेखा वर्मा का मोहम्मदी में सम्मान समारोह था। रात करीब 11 बजे वह लौट रहीं थीं। आरोप है कि सांसद ने स्कॉर्ट ड्यूटी के चालक सिपाही श्याम सिंह को थप्पड़ मार दिया। साथ ही जान से मरवा डालने की धमकी भी दी। सिपाही श्याम सिंह ने सोमवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर में बताया, 'मैं क्षेत्र में सांसद के लिए एस्कॉर्ट ड्यूटी पर था। मोहम्मदी की सीमा पर सांसद को सलामी देकर हम मोहम्मदी की तरफ लौटने लगे। सांसद को अपने गांव मकसूदपुर जाना था। थोड़ी देर बाद सांसद ने साथी कॉन्स्टेबल को फोन कर गाड़ी वापस लाने को कहा। गाड़ी जैसे ही आई, सांसद ने मुझे बुलाया और कहा कि ज्यादा नेतागीरी मत किया करो और थप्पड़ मार दिया। सांसद ने कहा कि सुधर जाओ नहीं तो जान से मार देंगे।' सिपाही ने बताया, 'मेरे साथ पुलिस की सरकारी गाड़ी में दरोगा अरुण कुमार, दरोगा गौरव सिंह, सिपाही पंकज राजपूत, विवेक रावत भी मौजूद थे।'

नशे की हालत में था सिपाही: रेखा वर्मा

नशे की हालत में था सिपाही: रेखा वर्मा

इधर, कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी पुलिस अफसर मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। सांसद रेखा वर्मा का कहना है कि सिपाही नशे की हालत में था, इसलिए उसे समझाया था कि ड्यूटी के दौरान अब कभी नशे में मत दिख जाना वरना नपते देर नहीं लगेगी। सांसद का यह भी कहना है कि मोहम्मदी कोतवाली अवैध खनन आदि के धंधों में लिप्त है, जिस पर वह लगाम लगाना चाहती हैं, इसलिए पुलिस उनके खिलाफ तानाबाना बुन रही है।

एसपी ने किया जानकारी से इनकार

एसपी ने किया जानकारी से इनकार

एसपी पूनम ने घटना की जानकारी से इनकार किया है। सोशल मीडिया पर वायरल खबरों की बाबत एसपी का कहना है कि वह मामले का पता लगवा रही हैं अभी तक उन्हें इस मामले में सिपाही अथवा कोतवाली से कोई सूचना नहीं दी गई है।

Comments
English summary
constable Shyam Singh alleges BJP MP Rekha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X