लखीमपुर खीरी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ब्लैक कोबरा को देख भीरा कोतवाली में मच गई भगदड़, सांप ने सपेरे को भी खूब छकाया

Google Oneindia News

लखीमपुर खीरी। यूं तो पुलिस का नाम सुनते ही अपराधियों में भगदड़ मच जाती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की एक कोतवाली में उस समय हड़कंप मच गई जब एक ब्लैक कोबरा कोतवाली परिसर में घुस गया। दरअसल, ब्लैक कोबरा कोतवाली प्रभारी की कुर्सी के नीचे बैठा दिखा। फिर क्या था कोबरा सांप को देख क्या दरोगा, क्या कोतवाल सभी कोतवाली परिसर में दौड़ते-भागते नजर आए। मामला लखीमपुर खीरी के भीरा कोतवाली का है।

भीरा कोतवाली में घुस गया ब्लैक कोबरा

भीरा कोतवाली में घुस गया ब्लैक कोबरा

न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक, भीरा कोतवाली में सोमवार देर रात एक ब्लैक कोबरा सांप कोतवाली परिसर में घुस गया। ब्लैक कोबरा कोतवाली में घुसने का उस वक्त पता चला जव वो कोतवाली प्रभारी की कुर्सी के नीचे बैठा दिखा। सांप को देख कोतवाली परिसर में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में एक सपेरे को बुलाया गया। सपेरा जब कोतवाली में आया तो सांप ने सपेरे को भी खूब छकाया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सपेरा सांप पर काबू पा सका। जिसके बाद सांप को पकड़ कर सपेरे ने एक बोरी में बंद कर दिया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया।

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा

सपेरे ने बताया कि यह बेहद ही जहरीले किस्म का काला सांप था। अगर किसी को काट लेना तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ब्लैक कोबरा सांप को पकड़ा तब जाकर भीरा कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। सपेरे की मानें तो दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों में कई प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं। बारिश के दिनों में अक्सर कुछ सांप रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं। लिहाजा जिले में सांपों का दिखाना आम बात है।

एसी के पाइप से निकले 40 संपोले

एसी के पाइप से निकले 40 संपोले

मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावली खुर्द निवासी श्रद्धानंद के घर में सोमवार देर रात एक के बाद एक 40 से अधिक सांप के बच्चे (संपोले) निकले। इस बात का पता परिवार को तब चला जब एक सांप का बच्चा उन्हें फर्श पर रेंगता मिला। इस पर वह सांप के बच्चे को पकड़ कर जंगल में छोड़ आए।

ये भी पढ़ें:-एसी के पाइप से निकले सांप के 40 बच्चे, देखकर उड़ गए परिजनों के होशये भी पढ़ें:-एसी के पाइप से निकले सांप के 40 बच्चे, देखकर उड़ गए परिजनों के होश

Comments
English summary
black cobra enters bhira police station in lakhimpur kheri
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X