कुशीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुशीनगर: बारूद से हुआ था मस्जिद में विस्फोट, मौलाना समेत चार गिरफ्तार

Google Oneindia News

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में 11 नवंबर को तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव बैरागी पट्टी स्थित मस्जिद में विस्फोट हो गया था। मस्जिद में हुए विस्फोट की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों की जांच मंगलवार को भी जारी रही। जांच के दौरान यह बात सामने आईं की, मस्जिद में विस्फोट इंवर्टर की बैट्री फटने से नहीं हुआ। जिसके बाद बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) की जांच टीम ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस को आशंका है कि मस्जिद में काफी मात्रा में बारूद रखे होने की वजह से विस्फोट हुआ है।

क्या है मामला

क्या है मामला

कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बैरागी पट्टी गांव के पश्चिम तरफ मस्जिद है, जिसमें हर रोज नमाज अदा की जाती है। 11 नवंबर की दोपहर साढ़े तीन बजे मस्जिद में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट इतना तेज था कि मस्जिद की छत व दीवार में दरारें पड़ गईं। खिड़कियां टूट गईं। संयोग था कि उस समय मस्जिद में लोग नहीं थे। एसओ संजय सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी उन्होंने आला अफसरों को दी। मस्जिद में विस्फोट की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।

बारीकी से पुलिस ने की छानबीन

बारीकी से पुलिस ने की छानबीन

इस मामले में एटीएस गोरखपुर, आइबी व एलआईयू कुशीनगर की टीम ने मस्जिद की बारीकी से छानबीन की और मौलाना अजमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। तब पूछताछ में मौलाना ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि गांव के ही कुछ युवकों ने मस्जिद में बारूद रखा था। मौलाना ने सिलसिलेवार घटनाक्रम से जुड़े राज उजागर कर दिए। मौलाना से पूछताछ के बाद पुलिस से तीन अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया।

चार लोगों को किया गिरफ्तार

चार लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मौलाना अजमुद्दीन के साथ इजहार, आशिक व जावेद निवासी बैरागीपट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें लगाईं गईं हैं, शीघ्र ही वे पुलिस गिरफ्त में होंगे।

Comments
English summary
Police arrest four people in mosque blast case in Kushinagar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X