कोटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2019 : कोटा में चाकू लेकर वोट देने पहुंची छात्रा शाहिदा रानी, जानिए फिर क्या हुआ?

Google Oneindia News

कोटा। राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2019 के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से वोटिंग हुई है। मतदान के दौरान विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच कोटा के सरकारी महाविद्यालय में वोट देने आई एक छात्रा के पास से चाकू बरामद हुआ है।

Students Union Election 2019 latest Update Girl reached with knife for Voting

मीडिया रिपोर्टर्स में दावा किया गया है कि कोटा के सरकारी कॉलेज में मतदान करने आई एक छात्रा के पास चाकू बरामद हुआ है। छात्रा शाहिदा रानी को मतदान स्थल के प्रवेश द्वार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए चाकू साथ में रखती है। सुरक्षाकर्मियों ने छात्रा को चाकू मतदान स्थल के बाहर ही रखने के बाद मतदान की इजाजत दी।

<strong>Student Election Sikar : मतदान से पहले छात्र पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, ABVP-SFI की छात्राएं भी भिड़ीं</strong>Student Election Sikar : मतदान से पहले छात्र पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, ABVP-SFI की छात्राएं भी भिड़ीं

बता दें कि प्रदेश के राजस्थान विश्वविद्यालय समेत दस बड़े विश्वविद्यालयों और 200 से ज्यादा सरकारी व करीब 1000 निजी महाविद्यालयों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले गए हैं। दोपहर तक कहीं से कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं। सुबह 8 बजे शुरू हुई मतदान प्रकिया दोपहर एक बजे तक चली।

Students Union Election 2019 latest Update Girl reached with knife for Voting

छात्रसंघ चुनाव का परिणाम बुधवार सुबह 11 बजे मतगणना के बाद शाम तक जारी किए जाएंगे। राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस समेत अन्य यूनिवर्सिटीज में छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव के साथ शोध प्रतिनिधि के लिए भी मतदान हो रहा है. जबकि काॅलेजाें में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव व संयुक्त सचिव के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (RUSU) चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी आमने-सामने खडे हैं। इनमें एनएसयूआई (NSUI) के पैनल में अध्यक्ष- उत्तम चौधरी, उपाध्यक्ष- उज्जवल सिंह, महासचिव- महावीर गुर्जर औरसंयुक्त सचिव के लिए प्रियंका मीना चुनावी मैदान में हैं। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पैनल से अध्यक्ष- अमित कुमार बड़बड़वाल, उपाध्यक्ष- दीपक कुमार, महासचिव- अरुण शर्मा और संयुक्त सचिव पद के लिए किरण मीणा मैदान में हैं।

<strong>राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2019 : 10 यूनिवर्सिटी और 1200 से ज्यादा कॉलेजों में मतदान जारी</strong>राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2019 : 10 यूनिवर्सिटी और 1200 से ज्यादा कॉलेजों में मतदान जारी

Comments
English summary
Students Union Election 2019 latest Update Girl reached with knife for Voting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X