कोटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लिव इन पार्टनर रात को अचानक आया तो कमरे में थानेदार के साथ इस हाल में मिली प्रेमिका, VIDEO

लिव इन पार्टनर रात को अचानक आया तो कमरे में पुलिस अफसर के साथ इस हाल में मिली प्रेमिका

Google Oneindia News


कोटा। राजस्थान पुलिस के एक सीआई को कथित तौर पर महिला के साथ पकड़े जाने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। मामला कोटा जिले के अनंतपुरा थाना इलाके का है। अनंतपुरा अन्तर्गत गोबरिया बावड़ी इलाके में चौराहे के पास दीपक चौधरी अपनी महिला मित्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता है। उसने सीआई को अपनी महिला मित्र के साथ पकड़ने के आरोप लगाए हैं।

पहली बार दोनों को देख कुछ नहीं कहा

पहली बार दोनों को देख कुछ नहीं कहा

जयपुर निवासी दीपक चौधरी ने बताया कि उसने कामकाज के सिलसिले में बावड़ी इलाके में किराए का मकान ले रखा है। यहां काम धंधा सही नहीं होने के कारण जयपुर चला गया और गाड़ी चलाने लगा। दो-तीन दिन पहले दीपक गाड़ी लेकर आया तो देखा कि कमरे में उसकी लिव इन पार्टनर व अनंतपुरा पुलिस थाने के सीआई नरेंद्र कुमार पारीक बैठे हुए थे। इस पर वह गाड़ी लेकर बिना कुछ कहे वापस चला गया।

<strong>'ईमानदार' कर्मचारी के समर्थन में आया पूरा गांव, ट्रांसफर रुकवाने के लिए राजगढ़ कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण </strong>'ईमानदार' कर्मचारी के समर्थन में आया पूरा गांव, ट्रांसफर रुकवाने के लिए राजगढ़ कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण

दूसरी बार में शराब पीते मिले

दूसरी बार में शराब पीते मिले

दीपक चौधरी का आरोप है कि वह गुरुवार रात को सवारी लेकर जयपुर से फिर कोटा आया तो कमरे पर भी आ गया। तब महिला मित्र ने दो-तीन बार घंटी बजाने के बाद कमरा खोला गया। कमरे में दीपक की महिला मित्र व सीआई नरेंद्र पारीक आपत्तिजनक हालत में शराब पीते मिले। इस पर गुस्साए दीपक ने सीआई के चांटा मार दिया। इसके बाद सीआई वहां से भाग गए।

सांप डसने के बाद गर्भवती महिला ने बेटे को जन्म देकर तोड़ा दम, बच्चे तक इसलिए नहीं पहुंच सका जहरसांप डसने के बाद गर्भवती महिला ने बेटे को जन्म देकर तोड़ा दम, बच्चे तक इसलिए नहीं पहुंच सका जहर

सीआई बोले-मैं तो थाने में ही था, आरोप निराधार

सीआई बोले-मैं तो थाने में ही था, आरोप निराधार

दीपक के किराए के मकान की इस घटना के बारे में आस-पास के लोगों को भी पता चला गया। वे रात को ही बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और सीआई व कोटा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। वहीं, इस मामले में खुद सीआई पारीक भी मीडिया के सामने आए और कहा कि वे पुलिस थाने में ही थे। उन पर कौन और क्या आरोप लगा रहा है, इसका पता नहीं। जो भी कुछ हो रहा है वह राजनीति से प्रेरित हो सकता है।

महिला बोली, हां मैंने बुलाया था सीआई को

महिला बोली, हां मैंने बुलाया था सीआई को

इस मामले में भले सीआई पारीक खुद को घटना के समय थाने में मौजूद रहना बता रहे हो, मगर दीपक के किराए के मकान के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों के सामने खुद महिला ने स्वीकार किया कि उसने सीआई को अपने कमरे पर बुलाया था। साथ ही दीपक पर जबरन रखने के आरोप भी लगाए। महिला ने कहा कि घर में खाने-पीने को कुछ भी नहीं है। दीपक के खिलाफ रिपोर्ट करने के लिए सीआई को बुलाया था।

Comments
English summary
Rajasthan Police CI Caught with woman in anantpura kota
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X