कोटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाक से आए शरणार्थियों ने मांगी इच्छामृत्यु, बोले-'गुंडे मारे इससे अच्छा तो हमें खुद ही मरने की इजाजत दे दो'

Google Oneindia News

कोटा। पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आए शरणार्थियों द्वारा राजस्थान में इच्छामृत्यु की इजाजत का मामला सामने आया है। पुलिस थानों से होता हुआ शरणार्थियों का यह मामला बुधवार कोटा रेंज आईजी बिपिन पांडेय तक पहुंच गया। आईजी को दिए ज्ञापन में शरणार्थियों ने कहा कि उनको गुंडों से जान का खतरा है। इसलिए वे पुलिस पहरे में मरना चाहते हैं।

<strong>ओम बिड़ला का परिवार स्पेशल ट्रेन की बोगी बुक करवाकर पहुंचा दिल्ली, यहां की 16 होटल करवाए बुक</strong>ओम बिड़ला का परिवार स्पेशल ट्रेन की बोगी बुक करवाकर पहुंचा दिल्ली, यहां की 16 होटल करवाए बुक

Pakistan refugees Demands of Euthanasia in Kota

मामला करीब 21 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करके वहां अवैध रूप से खनन करने का है। ज्ञापन देने आए त्रिलोक विश्वास ने बताया कि उनका परिवार वर्ष 1971 में पूर्वी पाकिस्तान से भारत आकर बसा था। पहले कोलकात्ता रहा और फिर कोटा आ गया। कोटा में पिछले कई साल से रह रहे हैं। ज्ञापन में कहा है कि पिछले एक साल से वे जमीन के मामले में न्याय की मांग को लेकर बूंदी एसपी, कलेक्टर, डाबी पुलिस थाने के चक्कर काटने को मजबूर हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सिर्फ आश्वासन देकर टरकाया जा रहा है।

<strong>OTP पूछकर ठगी करना हुआ पुराना, अब एप डाउनलोड करवाकर निकाले 80 हजार रुपए, जानिए कैसे बचें ठगी के नए तरीके से</strong>OTP पूछकर ठगी करना हुआ पुराना, अब एप डाउनलोड करवाकर निकाले 80 हजार रुपए, जानिए कैसे बचें ठगी के नए तरीके से

त्रिलोक विश्वास का आरोप है कि उनके नाना चितरंजन व पूरे परिवार को गुंडे धमकियां दे रहे हैं। गुंडों ने पहले तो नाना की जमीन पर कब्जा कर लिया और जब डाबी पुलिस थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया तो वे अब मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

दो बार आया हार्ट अटैक
ज्ञापन में कहा गया है कि त्रिलोक के नाना के दो बार हार्ट अटैक आ चुका है। उनके कई बिमारियां हो चुकी है। वे गुंडे-बदमाशों से लड़ाई करने में असमर्थ हैं। उन्होंने इच्छामृत्यु की इजाजत मांगते हुए कहा वे जन्म से कृष्ण भक्त हैं और आईजी कार्यालय परिसर में कृष्ण भक्ति करते हुए प्राण त्यागना चाहते हैं। आईजी ने परिवार को मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Comments
English summary
Pakistan refugees Demands of Euthanasia in Kota
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X