कोटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

OM Birla Kota: 17 की उम्र में शुरू की थी राजनीति, क्‍या लोकसभा चुनाव 2024 में Prahlad Gunjal दे पाएंगे टक्‍कर?

Google Oneindia News

kota lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भी ओम बिरला (Om Birla) राजस्‍थान के कोटा संसदीय क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं। कोटा तीसरी बार सांसद बनने की रेस में शामिल ओम बिरला कोटा उत्‍तर व कोटा दक्षिण से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने अभी तक ओम बिरला के सामने कोई उम्‍मीदवार नहीं उतारा है। पार्टी इनके धुर विरोध रहे प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) के बारे में खबर है कि वे भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्‍वाइन कर सकते हैं और कोटा से लोकसभा सभा उम्‍मीदवार बनाए जा सकते हैं।

know your sansad OM Birla BJP MP Kota Rajasthan

वन इंडिया की जानिए अपना सांसद सीरीज में आज बात कोटा-बूंदी से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की। ​ओम बिड़ला राजस्थान से पहले ऐसे नेता हैं, जिन्‍होंंने लोकसभा अध्यक्ष बनने तक का सफर किया। देश को राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल और उप राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत देने वाले राजस्थान से अभी तक कोई नेता लोकसभा अध्यक्ष नहीं बन पाया था।

ओम बिड़ला की जीवनी

ओम बिड़ला की जीवनी

राजस्थान में चंबल किनारे स्थित कोटा निवासी ओम बिड़ला राजस्थान में भाजपा के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान की कोटा-बूंदी सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। ओम बिड़ला को गृहमंत्री अमित शाह के करीब माना जाता है। 17 साल में उम्र में राजनीति में कदम रख देने वाले ओम बिड़ला तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा प्रत्याशी ओम बिड़ला ने 8 लाख 51 वोट हासिल किए। इनके सामने कांग्रेस के रामनारायण मीणा 5 लाख 17 हजार 559 वोट पा सके। 2 लाख 82 हजार 492 से बिड़ला ने चुनाव जीता।

ओम बिड़ला ने एक भी चुनाव नहीं हारा

ओम बिड़ला ने एक भी चुनाव नहीं हारा

हाड़ोती की राजनीति में ओम बिड़ला अजेय हैं। जब-जब भी चुनावी मैदान में उतरे हैं। हर बार जीते ही हैं। इन्होंने अभी तक एक भी चुनाव नहीं हारा है। यही नहीं बल्कि जीत का अंतर भी साल दर साल बढ़ता ही रहा है। कोटा दक्षिण विधानसभा सीट से राजस्थान विधानसभा चुनाव 2003 में हाड़ौती के कद्दावर नेता शांति धारीवाल को मात देकर विधायक चुने गए। इसके बाद 2008 में और 2013 में भी लगातार जीत हासिल की।

ओम बिड़ला का परिवार

ओम बिड़ला का परिवार

4 दिसम्बर 1962 को राजस्थान के कोटा निवासी श्रीकृष्ण बिड़ला और शकुंतला बिड़ला के घर ओम बिड़ला का जन्म हुआ। श्रीकृष्ण बिड़ला वाणिज्य कर विभाग से रिटायर हो चुके हैं। वर्ष 1991 में डॉ. ​अमिता बिड़ला से ओम बिड़ला की शादी हुई। इनके दो बेटी हैं। बड़ी बेटी सीए आकांक्षा की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी अंजलि राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही है।

ओम बिड़ला की शिक्षा व राजनीति

ओम बिड़ला की शिक्षा व राजनीति

ओम बिड़ला की शुरुआती शिक्षा कोटा से हुई। इसके बाद इन्होंने महर्षि दयानंद कॉलेज से बीकॉम और एमकॉम किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुमानपुरा के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे। तब इनकी उम्र महज 17 साल थी। कोटा के राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं। दो बार सांसद और तीन विधायक चुने जाने के अलावा ओम बिड़ला राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव रहे, और छह साल तक अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे और भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं।

Comments
English summary
know-your sansad OM Birla BJP MP Kota Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X