कोटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO : 2 साल पहले मरे बेटे की आत्मा लेने अस्पताल पहुंचे परिजन, पूजा के बाद दावा-'साथ ले जा रहे हैं आत्मा'

Google Oneindia News

Recommended Video

1 साल के बेटे की मौत 2 साल परिजनों की तबीयत होने लगी खराब तो आत्मा लेने पहुंच गए अस्पताल

कोटा। राजस्थान की शिक्षानगरी कोटा में अंधविश्वास से जुड़ा अनूठा मामला सामने आया है। यहां पर एक परिवार दो साल पहले मर चुके की आत्माा लेने के लिए एमबीएस अस्पताल पहुंच गया। परिवार ने अस्पताल परिसर में विशेष पूजा अर्चना की और फिर दावा किया अब वे अपने साथ बेटे की आत्मा लेकर जा रहे हैं।

Family reached MBS Hospital Kota For took Soul of child

अस्पताल में आधे घंटे तक अंधविश्वास का यह खेल चलता रहा, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। बता दें कि कोटा के पड़ोसी जिले बूंदी के हिंडोली इलाके के चेता गांव के एक बच्चे की दो साल पहले कोटा के एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

परिवार के सदस्यों की तबीयत होने लगी

परिवार के सदस्यों की तबीयत होने लगी

एक वर्षीय उस बालक की मौत के बाद परिवार के सदस्यों की तबीयत खराब रहने लगी। घर में अशांति होने पर परिजनों ने भोपे (लोकदेवता) की शरण ली। भोपे ने मृतक की आत्मा अस्पताल में भटकने की बात बताते हुए अस्पताल से आत्मा लाने की सलाह दी। इसी के चलते बच्चे के परिवार के करीब दो दर्जन महिला पुरुष मृतक महिला की आत्मा लेने एमबीएस अस्पताल पहुंंचे।

<strong>KOTA : 5 दिन बाद मोनू पठान के साथ इस हाल में मिली किडनैप की गई दुल्हन, पिता ने तोड़ दिया था दम</strong>KOTA : 5 दिन बाद मोनू पठान के साथ इस हाल में मिली किडनैप की गई दुल्हन, पिता ने तोड़ दिया था दम

पूजा स्थल पर गीत गातीं रहीं महिलाएं

पूजा स्थल पर गीत गातीं रहीं महिलाएं

इधर, महिलाएं अस्पताल में पूजा स्थल के पास बैठकर आत्मा की शांति के लिए गीत गातींं रहींं। करीब आधे घण्टे तक परिजन अंधविस्वास के फेर में उलझे रहे। बाद में उन्होंंने किया कि मृतक बच्चे की आत्मा उनके पास आ गई, जिसे लेकर वे जा रहे हैं।

<strong>मनरेगा मजदूर का बेटा बनेगा इंजीनियर, पढ़ाई के लिए रोज 12 KM की दूरी पैदल तय करता था लेखराज</strong>मनरेगा मजदूर का बेटा बनेगा इंजीनियर, पढ़ाई के लिए रोज 12 KM की दूरी पैदल तय करता था लेखराज

पुलिसकर्मियों ने की समझाइश

पुलिसकर्मियों ने की समझाइश

अस्पताल के पुराने आउटडोर के पास परिजनों ने बाकायदा पूजा अर्चना की। इस दौरान पुलिसकर्मी व अस्पताल के सुरक्षा गार्ड भी मौके पर पहुंंचे। उन्होंने परिजनों से समझाइस की और अस्पताल के अंदर जाने से मना कर दिया। मरे हुए बच्चे के परिजन ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद से घर में सब बीमार रहने लगे तो भोपे के पास गए। उन्होंंने बताया कि बच्चे की आत्मा अस्पताल में रह गई, उसकी वजह से परेशानी हो रही है।

Comments
English summary
Family reached MBS Hospital Kota For took Soul of child
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X