कोटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Shadab Hussain : गरीबी को मात देकर दर्जी का बेटा बना CA टॉपर, रिजल्ट देख एफबी पर लिखा Dream Comes True...

Google Oneindia News

Kota News, कोटा। मां-बाप ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे। आर्थिक तंगी भी राह का रोड़ा थी, मगर फिर भी कामयाब होकर दिखाया। देशभर के सारे स्टूडेंट को पीछे छोड़ पहले ही प्रयास में सीए बन गया। हम बात रहे हैं CA FINAL RESULT 2018 के ओल्ड सिलेबस में ऑल इंडिया स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले Topper शादाब हुसैन की।

CA Topper Shadab Hussain Kota Biography in hindi

सीए फाइनल 2018 में पहली रैंक पाने वाला शादाब हुसैन मूलरूप से राजस्थान के कोटा के विज्ञान नगर का निवासी है। इसकी कामयाबी कई मायनों में खास और युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। बता दें कि कोटा के शादाब हुसैन की ही तरह राजस्थान के जोधपुर के सिद्धांत भंडारी ने सीएम फाइनल 2018 के न्यू कोर्स में बाजी मारी है। राजस्थान के इन दोनों ही होनहारों ने बुधवार शाम को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में यह कमाल कर दिखाया है।

पिता की टेलरिंग की दुकान

पिता की टेलरिंग की दुकान

शादाब हुसैन चार बहनों का इकलौता भाई है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। पिता मोहम्मद रफीक दर्जी हैं। इनकी ​कोटा के विज्ञाननगर में ही टेलरिंग की दुकान है। शादाब के माता-पिता ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है, लेकिन बेटे के लिए पढ़ाई की अहमियत बखूबी समझी और उसे पढ़ने-लिखने का भरपूर अवसर दिया। कोटा विश्वविद्यालय से बीकॉम करने के बाद शादाब ने सीए करने का मन बनाया तो माता-पिता ने आर्थिक तंगी का हवाला देकर उसके बढ़ते कदम नहीं रोके। नतीजा आज हम सबके सामने है।

टॉपर शादाब हुसैन ने कामयाबी के टिप्स

टॉपर शादाब हुसैन ने कामयाबी के टिप्स

शादाब हुसैन ने बताया की उनके पिता मोहम्मद रफीक विज्ञाननगर में ही टेलर का काम करते हैं। ऐसे में परिवार की कमजोर स्थिति को देखते हुए कभी हार नहीं मानी। लगातार मेहनत करते रहे साथ ही तनाव को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।

CA Topper Shadan Hussain के अनुसार परीक्षा के दिनों में आमतौर पर विद्यार्थी पहले पढ़ाई करते हैं। एक सब्जेक्ट खत्म होने पर दूसरा पढ़ने लगते हैं, लेकिन मैं पहले मॉर्निंग वॉक पर जाता और उसके बाद पढ़ाई शुरू करता। इससे कभी स्ट्रेस दिमाग में नहीं आया।

एफबी पर ​रहते हैं एक्टिव Shadab Hussain

आमतौर पर टॉपर स्टूडेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बनाकर रखते हैं, मगर सीए फाइनल टॉपर कोटा निवासी शादाब हुसैन की कहानी थोड़ी अलग है। खुद शादाब मानते हैं कि दिमाग को तनाव से फ्री रखकर पढ़ाई की जाए तो कि सोशल मीडिया पर कितने भी एक्टिव रहो, कोई फर्क नहीं पड़ता। शादाब अपने एफबी अकाउंट पर काफी एक्टिव है। बुधवार शाम को रिजल्ट आने पर शादाब ने एफबी पर अपने रिजल्ट की फोटो प्रति पोस्ट करते ​हुए Dream comes true... लिखा।

दसवीं में ही तय कर लिया CA टॉपर बनने का

दसवीं में ही तय कर लिया CA टॉपर बनने का

शादाब ने बताया कि विजन था कि टॉप करना है और मैंने कर दिखाया। दसवीं में मेरे सभी दोस्त साईंस सब्जेक्ट लेकर डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन मेरा सपना सीए फाईनल टॉप करना था। ऐसे में कुछ पाने के लिए कई बार कुछ चीजों को खुद से दूर करना पड़ता है। कड़ी मेहनत, बुलंद हौसलों और माता-पिता के आशीर्वाद से सीए बनने का ख्वाब पूरा हो पाया है।

कोचिंग में मनाया जश्न

कोचिंग में मनाया जश्न

शादाब हुसैन की सफलता पर शिक्षानगरी कोटा की एक निजी कोचिंग में जश्न मनाया गया। केट काटकर खुशी का इजहार किया गया, जिसमें शादाब हुसैन ने भी शिकरत की। इस मौके पर छात्राओं ने जमकर डांस ​भी किया। वहीं, कोटा के लोगों ने कहा कि उनके शहर का बेटा देशभर में अव्वल रहने पर गर्व हो रहा है।

Comments
English summary
CA Topper Shadab Hussain Kota Biography in hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X