कोलकाता न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पं बंगाल में कड़ाके की सर्दी ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड, पारा गिरकर पहुंचा 1 डिग्री

Google Oneindia News

कोलकाता। कोलकाता सहित संपूर्ण बंगाल में कड़ाके की सर्दी ने पिछले 6 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस कड़ी में 28 दिसंबर को कोलकाता का न्यूनतम पारा और अधिक नीचे गिरकर 11.2 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जो 2013 के बाद कोलकाता में रिकॉर्ड किया गया सबसे न्यूनतम तापमान है। वहीं दार्जिलिंग जिले में भी सर्दी ने अबतक के तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए शुक्रवार को 1 डिग्री के न्यूनतम स्तर को छू लिया। वहां का अधिकतम तापमान 8 डिग्री रहा। कोलकाता में 2014 में दिसंबर के अंतिम दिनों में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।

temperature in west bengal dips to the lowest since six years

अलीपुर स्थित मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय उपनिदेशक संजीव बनर्जी ने बताया कि इस बार सर्दी ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उत्तर भारत के पहाड़ों से आ रही सर्द हवा के कारण अनेक शहर शीतलहर की चपेट में आएंगे। वर्षांत और नववर्ष की शुरुआत कड़ाके की सर्दी से होगी। हालांकि जनवरी के पहले सप्ताह के बाद संभवत: तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी।

temperature in west bengal dips to the lowest since six years

जिलों का तापमान भी नीचे पहुंचा: कोलकाता के अलावा अन्य जिलों का तापमान भी 10 डिग्री से नीचे जा पहुंचा। दार्जिलिंग में 24 घंटे के अंदर तापमान 2 डिग्री नीचे गिरकर 3 से 1 डिग्री पर पहुंचा है। इसके अलावा हुगली जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम 22 रहा, जो सामान्य से 3 कम है। अन्य जिलों में भी कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है।

दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र सहित सिलीगुड़ी में शुक्रवार को भारी बर्फबारी हुई। दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और बर्फबारी हुई। सुबह से दार्जिलिंग के सुदूरवर्ती क्षेत्र फालुत, संदकफु में बर्फबारी हुई। दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पढ़ रही है। टाइगर हिल और जोर बंगलो में भी बर्फबारी हुई। उत्तर-पूर्वी सिक्किम जिले के कई स्थानों के साथ नाथुला में भी भारी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 1 सप्ताह तक सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाके में पारा ऐसे ही बना रहेगा। बर्फबारी के कारण दार्जिलिंग में इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक आए हैं। बर्फबारी की खबर सुनते ही सिलीगुड़ी से भी काफी पर्यटक दार्जिलिंग रवाना हो गए।

Comments
English summary
temperature in west bengal dips to the lowest since six years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X