कोलकाता न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

7 करोड़ दहेज लेने के बाद भी नहीं गया लालच, तंग आकर महिला ने दी जान, लिखा-मुझे याद ना करे

7 करोड़ दहेज लेने के बाद भी नहीं गया लालच, तंग आकर महिला ने दी जान, लिखा-मुझे याद ना करें

Google Oneindia News

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। जिसमें कोलकात के पॉश इलाके में रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली है। 25 साल की राशिका अग्रवाल ने ससुराल वाले के प्रताड़ना से परेशान होकर कूदकर अपनी जान दे दी है। राशिका अग्रवाल की आत्महत्या के बाद उसके परिवारों वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ देहज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मृत महिला के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि शादी में लड़के वालों ने बाकी खर्चों को छोड़कर दहेज के लिए सात करोड़ रुपये लिए थे। राशिका की मौत के बाद परिवार वालों की मांग है कि उनकी बेटी को इंसाफ मिले।

kolkata

लड़की के परिवार वालों ने पुलिस शिकायत में कहा है कि ससुराल वालों ने सात करोड़ रुपये का दहेज लिया था। लेकिन उसके बाद उनका लालच और भी बढ़ता गया, जिसके लिए उन्होंने राशिका को परेशान किया। राशिका ने आत्महत्या करने से पहले अपने पिता को मैसेज कर लिखा था कि अब आप मुझे याद मत करिएगा।

राशिका के पिता का आरोप है कि राशिक का कूदकर जान देने के लिए मजबूर किया गया था। राशिका की मौत के तीन दिन बाद पिता ने आरोप लगाते हुए कहा, मेरी बेटी ने मुझे और मेरे बेटे रिशव, कुशाल और नरेश को मरने से पहले एक व्हाट्सएप मैसेज लिखा था। उसने मैसेज में लिखा था, ''मैंने यहां रहने की बहुत कोशिश की, लेकिन मैं उनके (ससुराल) द्वारा किए गए अत्याचार को अब और सहन नहीं कर सकती। बेहतर है कि मैं अब चली जाऊं। पापा मुझे मिस नहीं कीजिएगा।'' पिता ने बताया कि ये संदेश दोपहर 2 बजकर तीन मिनट पर आया था।

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक राशिका की शादी 26 साल के बिजनेमैन कुशल अग्रवाल से हुई थी। कुशल अग्रवाल कोलकात के बिजनेसमैन नरेश अग्रवाल के बेटे हैं। राशिका के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि कुशल ड्रग्स और शराब का आदी था। इसके नशे में वह राशिका को प्रताड़ित करता था। राशिका के परिवार वालों का कहना है कि शादी के पहले उन्हे कुशल की इन आदतों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

ये भी पढ़ें- साबरमती नदी में कूदने वाली आयशा की आखिरी 70 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग,पति ने कहा- जा तू मर जा और वीडियो भेज देना

Comments
English summary
kolkata Woman falls to death in 7 crore dowry case all you need to know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X