कौशांबी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अवैध संबंध रखने के संदेह में मां को बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, पिता के साथ हुआ फरार

Google Oneindia News

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के मारूफपुर महेवा गांव में दिल दहलाने वाली वारदात हुई। यहां बुधवार की रात एक बेटे ने मां की निर्दयता से हत्या कर दी। बेटे को शक था कि उसकी मां के अवैध संबंध हैं। अपने पिता की शह पर बेटे ने मां को लाठी से पीटा। हत्या के बाद पिता-पुत्र फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। बताया गया कि मृतका 3 बेटों की मां थी। उसकी हत्या सबसे बड़े बेटे ने की।

son killed his mother at kaushambi

तीन बेटों की मां थी रजनी देवी, सबसे बड़े बेटे ने मार डाली
मृतका की पहचान रजनी देवी के रूप में हुई। वह महेवा गांव में रामचंद्र नामक शख्स की पत्नी थी। बेटे चौबे लाल ने रजनी देवी को लाठियां मारीं। रजनी देवी की मौत हो गई। सूचना के बाद कोखराज पुलिस व सीओ सिराथू ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका के दूसरे नंबर के बेटे ने कहा कि मां के एक रिश्तेदार से संबंध थे। मां अक्सर वहाँ आया-जाया करती थी। उसी बात को लेकर भाई ने मां की हत्या कर दी। इस काम में उसका पिता रामचंद्र भी शामिल है। घटना के बाद से हत्यारा बेटा और बाप दोनों फरार हो गए।

son killed his mother at kaushambi

इधर, अध्यापक को मारी गोली
जिले के कोखराज कोतवाली स्थित जीएमआर कंपनी के प्लांट बरक्कतपुर के सामने बाइक सवार युवकों ने एक शिक्षक को निशाना बनाया। डिग्री कालेज के शिक्षक शैलेंद्र कुमार (32) पर गोलियां चलाई गईं। जांघ में गोली लगने से शैलेंद्र कुमार बाइक से गिर गए। बाइक सवार युवक नीचे उतरे और घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच प्लांट के कर्मचारी वहां पहुंचे। मिलिट्री भर्ती की तैयारी कर रहे गांव के युवक भी वहां पहुंच गए। कर्मचारी व युवकों पर भी फायरिंग की गई, उसके बाद शैलेंद्र को एक और गोली मारी गई। दूसरी गोली उनके कंधे में लगी।

son killed his mother at kaushambi
कोखराज इंस्पेक्टर अजीत पांडेय ने बताया कि शैलेंद्र कुमार बरक्कतपुर के निवासी हैं। वह महर्षि डिग्री कालेज परसरा में शिक्षक हैं। तीन बाइक सवार युवकों ने उन्हें घेर लिया था। उसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पढ़ें: 10 साल की चचेरी बहन से दुष्कर्म के 36वें दिन दोषी को यूपी में सुनाई गई उम्रकैद की सजापढ़ें: 10 साल की चचेरी बहन से दुष्कर्म के 36वें दिन दोषी को यूपी में सुनाई गई उम्रकैद की सजा

Comments
English summary
son killed his mother at kaushambi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X