कौशांबी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

2 बार कैबिनेट मंत्री-तीन बार MLA रहे इस करोड़पति प्रत्याशी के पास नहीं है कोई कार, पत्नी के पास है डेढ़ गुना अधिक संपति

Google Oneindia News

Kaushambi news, कौशांबी। समाजवादी पार्टी के टिकट पर कौशांबी लोकसभा सीट से नामंकन करने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री की हैसियत सुनकर आप चौंकने वाले हैं, क्योंकि इंद्रजीत खुद तो करोड़पति हैं, पत्नी भी करोड़पति हैं और बच्चे भी लखपति हैं, लेकिन उनके पास अपना खुद का कोई वाहन नहीं है। यहां तक की परिवार में भी कोई चार पहिया वाहन नहीं है। हालांकि, दर्जनों गाड़ियों के काफिले से चलने वाले इंद्रजीत का यह दावा नामंकन में किया गया है, ऐसे में उनकी बात को गौर करना आवश्यक भी है, लेकिन सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिरी करोड़पति के पास खुद का वाहन कैसे नहीं है। बहरहाल, नामंकन के दौरान अपनी सम्पत्ति की जानकारी देते हुये इंद्रजीत ने बताया है कि उनके पास चल व अचल संपत्ति के तौर पर 2 करोड़ 81 लाख 72 हजार 657 रुपए है।

पत्नी भी करोड़पति

पत्नी भी करोड़पति

इंद्रजीत सरोज की पत्नी हैसियत के मामले में पति से कहीं आगे नजर आती हैं। शपथ पत्र के अनुसार, इंद्रजीत की पत्नी पुष्पा देवी के पास 4 करोड़ 45 लाख 17 हजार 491 रुपए की चल अचल संपत्ति है, जो लगभग इंद्रजीत से डेढ़ गुना से अधिक है। इंद्रजीत की बेटी भी 44 लाख का मालिकाना हक रखती हैं। जबकि दूसरी बेटी प्रभा भी 31 लाख का निवेश कर चुकी हैं और बेटे पुष्पेंद्र ने भी 30 लाख का निवेश किया हुआ है।

ये भी पढ़ें: कौशांबी लोकसभा चुनाव की विस्तृत कवरेज

बैंक के कर्जदार हैं पति-पत्नी

बैंक के कर्जदार हैं पति-पत्नी

इंद्रजीत सरोज व उनकी पत्नी ने बैंक से दिल खोलकर लोन भी लिया है। इंद्रजीत सरोज के उपर 31 लाख 23 हजार रुपए का लोन है तो पत्नी लोन के मामले में भी कहीं आगे निकल जाती हैं और उन पर 1 करोड़ 75 लाख का कर्ज है। यानी पैसों के मामले में ज्यादा हैसियत रखने वाली पत्नी लोन के मामले में भी इंद्रजीत पर भारी पड़ रही हैं। जबकि हथियारों के शौक के मामले में पति-पत्नी बराबरी का दर्जा रखते हैं। इंद्रजीत के पास दो नाली बंदूक व रायफल का लाइसेंस है, जबकि पत्नी के पास भी रिवॉल्वर व राइफल का लाइसेंस है।

इंद्रजीत के बारे में खास बातें

इंद्रजीत के बारे में खास बातें

इंद्रजीत सरोज ने इलाहाबाद विश्वविद्वालय से स्नातक की पढ़ाई की और राजनीति का ककहरा भी यहीं पढ़ा। कॉलेज से निकलने के बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सदस्या ली और सक्रिय राजनीति में उतर आए। इंद्रजीत तीन बार विधायक चुने गए। उनके कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बसपा सरकर बनने के बाद उन्हें दो बार कैबिनेट मंत्री बनाया जा चुका है। वहीं, इंद्रजीत पर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं, जिसमें प्रयागराज के कैंट थाना व प्रतापगढ़ के संग्राम गढ़ में मुकदमा दर्ज है।

ये भी पढ़ें: निरहुआ ने जिलाधिकारी से की गुजारिश, कहा- पत्थर फेंकने वालों को छोड़ दें, वह सब मेरे भाईये भी पढ़ें: निरहुआ ने जिलाधिकारी से की गुजारिश, कहा- पत्थर फेंकने वालों को छोड़ दें, वह सब मेरे भाई

Comments
English summary
millionaire indrajeet saroj have no car in poll affidavit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X