कौशांबी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Lok sabha election 2019: कौशांबी से गिरीश चंद को कांग्रेस ने दिया टिकट

Google Oneindia News

kaushambhi news, कौशांबी। उत्तर प्रदेश की कौशांबी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए। यहां पर कांग्रेस के कद्दावर नेता गिरीश चंद को टिकट दिया गया है। गिरीश चंद पासी लोकल राजनीति में लंबे समय से जमीनी नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले नेता हैं। नेवादा के ब्लाक प्रमुख पद पर विजयी होने के बाद सही उनका कद काफी बढ़ गया था और उसी के मद्देनजर अब उन्हें कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है। फिलहाल लोकल चेहरा मैदान में आने के बाद अब कांग्रेस को यहां कमजोर नहीं आंका जा सकेगा।

congress party gave ticket to girish chand for kaushambi seat

सिर्फ दो बार हुआ है चुनाव
फिलहाल कौशांबी सुरक्षित सीट पर मुकबला दिलचस्प जरूर होगा। क्योंकि वर्तमान समय में यह सीट भाजपा के कब्जे में है, जबकि इससे पहले सपा के खाते में यह सीट थी। ऐसे में कांग्रेस को यहां फिर से जीवंत करने की जिम्मेदारी गिरीश पर ही होगी। प्रियंका के राजनीति में आने के बाद उत्साहित कांग्रेसियों के लिऐ पहली बार मौका होगा कि वह कौशांबी पर कब्जा करें। गौरतलब है कि कौशांबी लोकसभा का अस्तित्व 2008 में परिसीमन के बाद तय हुआ और तत्कालीन इलाहाबाद व प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के हिस्से से यह लोकसभा क्षेत्र बनाया गया है। मौजूदा समय में कौशांबी जिला और प्रतापगढ़ जिले का कुछ हिस्सा कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में आता है। चूंकि इस सीट पर अभी सिर्फ दो चुनाव ही हुये हैं। पहले चुनाव में समाजवादी पार्टी के शैलेन्द्र कुमार ने यहां से जीत हासिल कर कौशांबी का पहला सांसद बनने का गौरव पाया था, वहीं दूसरे चुनाव में मोदी लहर पर सवार होकर विनोद सोनकर यहां सांसद बने। अब तीसरी बार किसी दल की वापसी होगी या कोई नया दल यहां अपनी चमक बिखेरेगा, यहां काउंटिंग की बाद ही पता चलेगा।

प्रियंका को बुलाने की मांग
कौशांबी के रहने वाले गिरीश चंद लंबे समय से राजनीति में हैं और युवाओं के बीच खासे लोकप्रिया भी हैं। इलाके के नेवादा ब्लाक पर हमेशा से राजा भैया का वर्चस्व रहने के बीच भी रणनीतक रूप से गिरीश ने यहां जीत हासिल की थी और ब्लाक प्रमुख बने थे । चूंकि यह सीट सुरक्षित है, ऐसे मे प्रत्याशियों के चयन में लोकल नेता को ही कांग्रेस ने तरजीह दी है। हालांकि टिकट कन्फर्म होने के बाद अब स्थानीय कांग्रेसी प्रियंका के सहारे बदलाव की संभावना तलाश रहे हैं, जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भी प्रियंका के यहां पर रैली करने की गुजारिश की गयी है। संभावना यह है कि प्रियंका का असर अगर इस सीट पर दिखे तो कांग्रेस को फायदा मिल सकता है।

<strong>ये भी पढ़ें-Video: बदसलूकी करने पर महिला ने शराबी के बाल पकड़ कर रोड पर खूब पीटा</strong>ये भी पढ़ें-Video: बदसलूकी करने पर महिला ने शराबी के बाल पकड़ कर रोड पर खूब पीटा

Comments
English summary
congress party gave ticket to girish chand for kaushambi seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X