कौशांबी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा प्रत्याशी ने ग्राम प्रधानों को दी धमकी- विरोध किया तो 23 मई के बाद सबको देख लूंगा

Google Oneindia News

कौशांबी। यूपी के कौशांबी में भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर का मतदाताओं को धमकाने का वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हुआ है। सिराथू तहसील के देवीगंज बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर ने खुले मंच से ग्राम प्रधान और कोटेदारों पर निशाना साधते हुए धमकाया है कि जो मेरा विरोध कर रहे हैं, मैं उन लोगों की लिस्ट तैयार करवा रहा हूं। प्रदेश में योगी की सरकार तो रहेगी और ऐसे लोगों से मैं चुनाव बाद निपटूंगा।

प्रधानों और कोटेदारों को धमकी

प्रधानों और कोटेदारों को धमकी

भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर ने ग्राम प्रधानों व कोटेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह 2014 वाले विनोद सोनकर नहीं, 2019 वाले विनोद रहेंगे और एक-एक से हिसाब करूंगा। विनोद सोनकर ने भाषण देते समय हाथ हिलाकर पिटाई करने का भी इशारा किया।

'योगी सरकार है, लूंगा हिसाब'

'योगी सरकार है, लूंगा हिसाब'

भाजपा उम्मीदवार ने चेतावनी भरे लहजे में कहा लोकसभा चुनाव के बाद भी कौशांबी के तीन विधानसभा में उनके विधायक व प्रदेश में योगी की सरकार रहेगी। ऐसे प्रधानों व कोटेदारों का विधायक हिसाब लिख रहे हैं। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर ने अपने बयान बचाव दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुशासित पार्टी है और वह उसके एक अनुशासित कार्यकर्ता हैं जो मर्यादित रहते हुए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

विपक्ष ने की कार्रवाई की मांग

विपक्ष ने की कार्रवाई की मांग

बता दें कि भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर कौशांबी के मौजूदा सांसद व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जिन्होंने आदर्श आचार संहिता का खुला उलंघन करते हुए मतदाताओं को धमकाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है। जिसके बाद विपक्षी पार्टी ने इस मामले में सवाल उठाते हुए निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है ।

कौशांबी लोकसभा सीट पर चुनाव के बारे में विस्तार से जानिए

Comments
English summary
BJP candidate threatened gram pradhans
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X