कासगंज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हजारों लोगों की मेहनत से कमाए पैसों पर SBI संचालक ने फेरा पानी, करोड़ों लेकर फरार

Google Oneindia News

Kasganj news, कासगंज। यूपी के कासगंज जिले में एक भारतीय स्टैट बैंक (SBI) की मिनी शाखा केंद्र संचालक ने हजारों खाताधारक के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया। पीड़ित खाताधारक ने जिलाधिकारी सीपी सिंह को शिकायती पत्र देकर फरार संचालकों को गिरफ्तार कर उनकी जमा पूंजी को दिलवाए जाने की मांग की है।

people saving money duped by SBI officer

भारतीय स्टेट बैंक भिटौंना शाखा का शिकार हुए खाता धारक महिला, पुरुष गुरुवार को जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी सीपी सिंह मुलाकात के बाद एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि सुर्जी नगला निवासी अर्जुन स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केन्द्र भिटौंना के नाम से चलाता था। जिसमें क्षेत्र के 1500 से लेकर 2000 लोगों ने अपने-अपने खाता खोलकर जोड़ा गए पैसे को जमा कर दिया था। अगर खाता धारकों की मानें तो अर्जुन सिंह क्षेत्र के दो करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़ित खाताधारक अब दर-दर की ठोकरें खा रहा है।

people saving money duped by SBI officer

उन्होंने बताया कि मिनी शाखा केंद्र का संचालक पासबुक पर पैसे चढ़ा कर दे देता था, लेकिन खाते में पैसे जमा नहीं करता था। मिनी स्टेट बैंक की शाखा संचालक की ठगी का शिकार हुए खाताधारकों ने जिलाधिकारी से मांग रखते हुए कहा है कि संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाये, और खाता धारकों का पैसा वापस किया जाए। अन्यथा वह अपने परिवार सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय जाएंगे और डीएम से समाधान की गुजारिश करेंगे। हालांकि जिलाधिकारी सीपी सिंह ने खाताधारकों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए भरोसा दिलाया कि मामले में जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी। आरोप सिद्ध होने पर केन्द्र संचालक के साथ साथ बैंक कर्मी भी जेल जाएंगे।

<strong>ये भी पढ़ें-जब एक घंटे के लिए 'दरोगा' बना रहा बंदर, शानदार दावत के बाद छोड़ी कुर्सी, वीडियो में देखिए नजारा</strong>ये भी पढ़ें-जब एक घंटे के लिए 'दरोगा' बना रहा बंदर, शानदार दावत के बाद छोड़ी कुर्सी, वीडियो में देखिए नजारा

Comments
English summary
people saving money duped by SBI officer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X