नाबालिग बेटी से रेप करने वाले पति को महिला ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को अरेस्ट किया है, जो अपनी ही नाबालिग बेटी का रेप करता था। पीड़ित किशोरी ने बताया कि विरोध करने पर वह तमंचे से मार डालने की धमकी देता था। किशोरी महज 14 साल की है और आरोपी बीते करीब 2 महीने से उसका यौन शोषण कर रहा था। सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले पिता को पुलिस ने उसकी पत्नी एवं पड़ोसियों की मदद से पकड़ लिया।

बताया जाता है कि कल रात 11 बजे उसकी पत्नी ने दुष्कर्मी पति को पुलिस की गिरफ्त में पहुंचाया। महिला ने बताया कि वह तमंचा से मुझे और बच्चों को जान से मारने की धमकी देता था। ऐसे में किशोरी खुद को दुष्कर्मी पिता के चंगुल से आज़ाद कराने के लिए तड़पती थी। उसके पकड़े जाने पर पीड़िता की मां ने पति की पूरी दरिंदगी बताई। उसने बताया कि पति कमरे में बंद कर अपनी बच्ची से रेप करता था। वह कल रात भी दुष्कर्म कर रहा था। तब मासूम की चीख-पुकार के बाद मां ने शोर मचा दिया।
शोर सुनकर पड़ोसी आ गए, फिर पड़ोसियों ने दुष्कर्मी पिता की जमकर पिटाई की। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने दुष्कर्मी पिता को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़िता के डॉक्टरी परीक्षण कराया और आरोपी को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: गार्ड को गोली मारकर एटीएम कैश वैन से 20 लाख लूट ले गए 4 बदमाश, सीसीटीवी में दिखे