कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

8 पुलिसकर्मियों की हत्या से 2 दिन पहले विकास दुबे ने DJ फ्लोर पर किया डांस, Video वायरल

Google Oneindia News

कानपुर। कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के दो दशकों के आपराधिक इतिहास की कहानी खत्म होने के बाद भी उसका नाम सुर्खिया में बना हुआ है। इसी बीच विकास दुबे का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो किसी की शादी में नाचता हुआ दिखाई दे रहा है। विकास का डांस करते हुए ये वीडियो कब का है और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग इसे विकास के करीबी अमर दुबे की शादी के समय का बता रहे हैं। बता दें, विकास दुबे से पहले ही अमर दुबे का भी पुलिस ने हमीरपुर में एनकाउंटर कर दिया था।

विकास की चिता को नहीं मिल सकी आग

विकास की चिता को नहीं मिल सकी आग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विकास दुबे डीजे प्लोर पर 'अपने आगे ना पीछे, ना कोई उपर-नीचे रोने वाला, ना कोई रोनी वाली जनाबे अली' गाने पर डांस करता नजर आ रहा है। ये गाना विकास की जिंदगी का सच बन गया। आगे-पीछे परिवार तो है, लेकिन शायद मौत पर रोने वाला कोई नहीं बचा। मां-बाप ने तो उसके अंतिम संस्कार में भी जाने से मना कर दिया। रिश्तेदार को उसका शव सौंपकर, इलेक्ट्रानिक शव दाह गृह में उसका अंतिम संस्कार कराया गया। विकास के दो बेटे हैं, बावजूद इसके उसकी चिता को आग तक न मिल पाई।

Recommended Video

Video Viral :पुलिसकर्मियों की हत्या से 2 दिन पहले विकास दुबे ने DJ फ्लोर पर किया डांस|वनइंडिया हिंदी
एनकाउंटर में ढेर हुआ गैंगस्टर विकास दुबे

एनकाउंटर में ढेर हुआ गैंगस्टर विकास दुबे

बता दें, कानपुर शूटआउट कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की खौफनाक कहानी का शुक्रवार की सुबह उस वक्त अंत हो गया जब उसे मध्य प्रदेश से कानपुर लाया जा रहा था। रास्ते में ही यूपी एसटीएफ के काफिल की गाड़ी (जिसमें विकास दुबे मौजूद था) का एक्सीडेंट हो गया था। पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट का फायदा उठाकर विकास दुबे भागने लगा तो कानपुर से 17 किमी पहले सचेंडी थाना क्षेत्र में एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में विकास दुबे मारा गया। शुक्रवार की सुबह मारे जाने के बाद उसका शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

विकास के खात्मे के बाद भी चल रही कार्रवाई

विकास के खात्मे के बाद भी चल रही कार्रवाई

विकास के एनकाउंटर के बाद यूपी एसटीएफ विकास दुबे और उसके गैंग को शरण देने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर बदमाशों को शरण देने का आरोप है। उधर, विकास दुबे के मारे जाने के बाद अब उसकी संपत्तियों पर कानून का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विकास दुबे की चल और अचल संपत्ति को लेकर कानपुर पुलिस से डिटेल मांगी है। ईडी ने कानपुर पुलिस से कहा है कि वो विकास दुबे के परिवार और उसके करीबी लोगों से उसकी संपत्ति की जानकारी लेकर प्रवर्तन निदेशालय को दे।

कितनी संपत्ति का मालिक था विकास दुबे, अकेले यूपी में 11 मकान और 16 फ्लैटकितनी संपत्ति का मालिक था विकास दुबे, अकेले यूपी में 11 मकान और 16 फ्लैट

Comments
English summary
watch vikas Dubey dance video goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X