कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शाहीन बाग के तर्ज पर कानपुर में चल रहा प्रदर्शन हुआ खत्म, महिलाओं ने गाया राष्ट्रगान और लगाए भारत माता के नारे

Google Oneindia News

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शाहीन बाग की तर्ज पर 20 दिनों से शहर में चल रहा सीएए विरोध प्रदर्शन का धरना खत्म हो गया। इस दौरान एसएसपी ने भारत माता की जय के नारे भी लगवाए। शाहीन बाग का प्रदर्शन सुर्खियों में छाया रहा। उसी के तर्ज पर प्रदेश के कानपुर जिले में भी बीते 20 दिनों से कानपुर के बाबू पुरवा तिकोनिया पार्क में बड़ी संख्या में एकत्रित महिलाएं सीएए एनआरसी और एनपीआर कानून को लेकर लगातार अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रही थीं।

uttar pradesh shahin bag kanpur protest against caa and nrc

इसके बाद अचानक महिलाओं के बीच शनिवार को अनिश्चित कालीन प्रदर्शन को खत्म कराने के लिए जिला अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी और एसएसपी अनंत देव तिवारी बाबू पुरवा पहुंचे। जहां उन्होंने महिलाओं से धरना समाप्त करने की बात कही। वहीं जिला अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनपीआर किसी की भी नागरिकता को छीनने का कानून नहीं है। भारत में रहने वाले लोगों को इससे जरा सा भी घबराने की जरूरत नहीं है।

वहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं ने भी अपनी 10 सूत्री लिखित मांगों का ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के लिए सौंपा है। महिलाओं का कहना है कि राष्ट्रपति उनकी मांगों को लेकर विचार करें तो वहीं जिला अधिकारी ने भी उनकी मांग पत्र को स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अपने प्रदर्शन को समाप्त करने का ऐलान कर दिया।

इसके बाद प्रदर्शन समाप्त होने के बाद जिला अधिकारी एसएसपी ने प्रदर्शनकारी सभी महिलाओं के साथ मिलकर राष्ट्र गान गाया और धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया। वहीं राष्ट्रगान पूरा होते ही एसएसपी अनंत देव तिवारी ने भारत माता की जय के जमकर नारे लगाए।

कानपुर: काम में व्यस्त थी मां, बीफार्मा के छात्र ने तमंचे से खुद को मारी गोली

Comments
English summary
uttar pradesh shahin bag kanpur protest against caa and nrc
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X