कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मैंने और नेताजी ने मायावती को बहन नहीं माना तो वह बुआ कैसे हो गईं: शिवपाल यादव

Google Oneindia News

Kanpur News, कानपुर। Lok Sabha Elections 2019 यूपी का सियासी पारा लगातार गर्म होता जा रहा है। प्रदेश में तीन चरण के चुनाव के बाद बचे हुए चार चरणों को लेकर सियासी दल एक दूसरे पर जमकर जुबानी तीर चला रहे हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवापाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'जब मुलायम सिंह और मैंने मायावती को अपनी बहन नहीं माना तो वो अखिलेश की बुआ कैसे हो गईं।

मायावती पर साधा निशाना

मायावती पर साधा निशाना

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवापाल सिंह यादव शुक्रवार को बिधनू के माधवबाग बाजार में अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव के लिए चुनावी रैला को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'न नेताजी ने मायावती को बहन बनाया और न ही मैंने तो वह बुआ कैसे हो गईं।

खानदान का सम्मान मिट्टी में मिलाया

खानदान का सम्मान मिट्टी में मिलाया

डिम्पल माया के पैरों में गिर गईं, जबकि मेरे पास आकर केवल यही कहते चलो चाचा वापस घर चलो तो क्या बिगड़ जाता। लेकिन अपनों से ज्यादा मायावती के पैर अनमोल हैं। डिंपल ने कुर्सी के खातिर खानदान का सम्मान मिट्टी में मिला दिया।

नेताजी के साथ पार्टी में मैंने दिया था योगदान

नेताजी के साथ पार्टी में मैंने दिया था योगदान

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से शिवपाल सिंह यादव ने अपना दर्द भी बयां किया। उन्होंने कहा, मैंने लंबे समय तक नेता जी के साथ सपा को बढ़ाने में योगदान दिया। हम पार्टी नहीं बनाना चाहते थे, जिसके लिए इंतजार भी किया और प्रयास भी किया। लोहिया व चरन सिंह के विचारों और मुलायम सिंह के जो विचार थे उस पर चलने वाले पार्टी के लोगों ने मुझे झुकने को कहा। मैंने केवल जिम्मेदारी मांगी थी। मैंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में नहीं किसी प्रदेश की जिम्मेदारी दे दो। सपा अब लोहिया और चरण सिंह के विचारों के विरुद्ध काम कर रही है। अब गंदे लोग सपा में आ गए है।

ये भी पढ़ें:- कानपुर सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

Comments
English summary
Shivpal Singh Yadav attack on sp leader Akhilesh Yadav and bsp leader Mayawati
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X