कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिलिए कानपुर के 'स्पाइडर मैन' से, सात साल का यसार्थ पलक झपकते ही चढ़ जाता है दीवार पर

Google Oneindia News

कानपुर। मार्वल मूवीज की स्पाइडर मैन फिल्म तो आप सभी ने देखी होगी। आप में से बहुत सारे लोग तो मार्वल सीरीज के फैंस भी होंगे। फिल्म में पीटर पार्कर स्पाइडर मैन बना है। लेकिन जो आज हम आपको बताने जा रहे है वो कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है। जी हां, उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले एक सात के बच्चा यसार्थ सिंह गौर स्पाईडर मैन की तरह से दीवारों पर पलक झपकते चढ़ जाता है। बच्चे को देखकर बड़े-बड़े हैरान रह जाते है। बता दें कि यह 7 साल का बच्चा अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Recommended Video

मिलिए कानपुर के 'स्पाइडर मैन' से, सात साल का यसार्थ पलक झपकते ही चढ़ जाता है दीवार पर
दीवारों पर चढ़ जाता है पलक झपकते ही

दीवारों पर चढ़ जाता है पलक झपकते ही

दरअसल, कानपुर जिले के गोविंद नगर के दादा नगर कॉलोनी निवासी यविपुल सिंह टीचर है। परिवार में पत्नी गरिमा सिंह और दो बेटों के साथ रहते हैं। छोटा बेटा यसार्थ सिंह क्लास थर्ड का छात्र है। यसार्थ 10 से 12 फीट ऊंची दीवार को वह पलक झपकते ही चढ़ जाते है। कक्षा तीन के छात्र यसार्थ पहले घर में छुप-छुपकर दीवारों पर चढ़ा करते थे। दीवार पर चढ़कर उल्टा लटक जाते थे। एक दिन बड़े भाई कार्तिकेय ने मां गरिमा को इसकी जानकारी दी। पिता शैलेंद्र सिंह ने कई बार डांटा पर असर नहीं हुआ।

स्पाईडर मैन मूवी से था प्रभावित

स्पाईडर मैन मूवी से था प्रभावित

एक दिन यसार्थ ने अपनी फेसबुक आईडी पर वीडियो डाल दिया जिसे एक महीने में 5,40,000 लोगों ने देखा। एक लाख एक हजार लाइक व एक लाख कमेंट आए। यह देख घरवाले हैरान हो गए। यसार्थ सिंह गौर ने बताया कि मैंने स्पाईडर मैन मूवी देखी थी, तो मैंने सोचा कि काश मैं भी ऐसे दीवारों पर चढ़ पाता। मूवी से मैं इतना इंप्रेस हुआ कि मुझे यह दीवार दिखी, तौ मैंने सोचा क्यों न एक बार ट्राई किया जाए। पहली बार मैंने दीवार पर चढ़ने का प्रयास किया तो मैं गिर गया। इसके बाद भी मैंने हिम्मत नहीं हारी, और रोजाना ट्राई करता रहा।

लोग बुलाते है स्पाइडर मैन

लोग बुलाते है स्पाइडर मैन

एक दिन ऐसा आया कि मैं इस दीवार से छत तक चढ़ गया। जब मैं दीवार चढ़ने लगा तो अपने बड़े भाई को बुलाकर दिखाया। मेरे भाई ने परिवार के सभी सदस्यों को बुलाकर दिखाया। सभी लोगों ने समझाया कि अब दीवार पर मत चढ़ना, यदि गिर गए तो चोट लग जाएगी। दीवार पर चढ़ने की आदत हो गई तो सभी को लगने लगा कि अब नहीं गिरेगा। अब कॉलोनी के लोग मुझे कहते हैं कानपुर का स्पाइडर-मैन। हालांकि यसार्थ की मानें तो वह बड़े होकर आईपीएस अफ्सर बनना चाहते है।

ये भी पढ़ें:- वाराणसी के 350 नाविक परिवारों के खेवनहार बने सोनू सूद, 6 घंटे में पूरा किया वादा, लोग बोले- धन्यवाद रियल हीरोये भी पढ़ें:- वाराणसी के 350 नाविक परिवारों के खेवनहार बने सोनू सूद, 6 घंटे में पूरा किया वादा, लोग बोले- धन्यवाद रियल हीरो

Comments
English summary
Seven year old Yasarth climbs the walls in blink of an eye, people call him 'Spider-Man'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X