कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IIT कानपुर के वैज्ञानिकों का दावा- इस मै​टेरियल से मिस्टर इंडिया की तरह गायब हो सकेगी सेना, वीडियो

Google Oneindia News

कानपुर। उत्तर प्रदेश में एक संस्थान के साइंटिस्ट्स ने दावा किया है कि अब सैनिक गायब भी हो सकेंगे। इसके लिए सैनिकों को एक मै​टेरियल का इस्तेमाल करना होगा, जो सैनिकों के साथ ही उनके हथियार और वाहनों को भी नजरों से ओझल कर देगा। इतना ही नहीं, सैनिक गायब रहकर दुश्मन इलाके में जाकर उन्हें नेस्तनाबूद भी कर देंगे।

 आईआईटी कानपुर, IIT Kanpur, IIT campus, Indian Institute of Technology, Kanpur, कानपुर, Kanpur Scientist, Defense Equipment, Force, देश, तीनों सेनाओं, रक्षा उपकरण, आईआईटी, वैज्ञानिक, Mr India film, Mr India, India, गायब हो जाएंगे, सैनिक, मिस्टर इंडिया, परमाणु, मटेरियल

आईआईटी कानपुर के साइंटिस्ट्स दावा
देश के जवानों के लिए इतना कुछ कर दिखाने का ख्वाब दिखाने वाले यह साइंटिस्ट्स हैं आईआईटी कानपुर के। साइंटिस्ट्स का सैनिकों को गायब करने के मेटा-मटेरियल के बारे में कहना है कि बहुत जल्द ही इसका टेस्ट कर दिखाया जाएगा। लैब में इससे जुड़ा काम लगभग पूरा हो चुका है।

 आईआईटी कानपुर, IIT Kanpur, IIT campus, Indian Institute of Technology, Kanpur, कानपुर, Kanpur Scientist, Defense Equipment, Force, देश, तीनों सेनाओं, रक्षा उपकरण, आईआईटी, वैज्ञानिक, Mr India film, Mr India, India, गायब हो जाएंगे, सैनिक, मिस्टर इंडिया, परमाणु, मटेरियल

इन फिल्मों की कहानी जैसा है ये मटेरियल
वैज्ञानिक डा. एस. अनन्त रामकृष्णा के मुताबिक, ''उन्होंने और उनकी टीम ने जो मेटा-मटेरियल ईजाद किया है, वह कुछ-कुछ ''परमाणु - दि स्टोरी आॅफ पोखरण'' और ''​मिस्टर इंडिया'' फिल्म से प्रेरित होकर बना है। हालांकि, यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या यह वाकई उतना कारगर साबित होगा।''

पलक झपकते इंसान गायब हो जाएगा, यहां वैज्ञानिक तैयार कर रहे ये उपकरण

 आईआईटी कानपुर, IIT Kanpur, IIT campus, Indian Institute of Technology, Kanpur, कानपुर, Kanpur Scientist, Defense Equipment, Force, देश, तीनों सेनाओं, रक्षा उपकरण, आईआईटी, वैज्ञानिक, Mr India film, Mr India, India, गायब हो जाएंगे, सैनिक, मिस्टर इंडिया, परमाणु, मटेरियल

'​मिस्टर इंडिया' से ​कैसे मिला फार्मूला?
आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों की मानें तो फार्मूला ''​मिस्टर इंडिया'' फिल्म जैसा ही है। इस मटेरियल के धारण करने से भारतीय सेना के जवान, उनके टैंक, लड़ाकू विमान दुश्मन के रडार और जासूसी कैमरों की नजर से ओझल हो जायेगें। इस तरह देखे न जाने के कारण शत्रु देश के ठिकानों पर हमला करना और उन्हे नेस्तनाबूद करना एकदम आसान हो जाएगा।

पढ़ें: IIT: 4 प्रोफेसरों पर हुआ SC-ST का मुकदमा, बचाव में उनकी पत्नियों के साथ धरने पर बैठी 70 महिलाएं

आईआईटी कानपुर, IIT Kanpur, IIT campus, Indian Institute of Technology, Kanpur, कानपुर, Kanpur Scientist, Defense Equipment, Force, देश, तीनों सेनाओं, रक्षा उपकरण, आईआईटी, वैज्ञानिक, Mr India film, Mr India, India, गायब हो जाएंगे, सैनिक, मिस्टर इंडिया, परमाणु, मटेरियल

रामकृष्णा ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में इस मटेरियल का इस्तेमाल आसान होगा। वैसे, दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारना, सर्जिकल स्टाइक करना, इस तरह के युद्ध कौशल में भारत की तीनों सेनाऐं माहिर हैं। रेतीला रेगिस्तान हो या खून जमा देने वाली बर्फीली पहाड़ियाॅ आर्मी जवान हर मुश्किल से जूझ कर दुश्मन को मुॅह तोड़ जवाब देते हैं।

स्मॉग और पॉल्यूशन से निजात पाने दिल्ली पर अब कृत्रिम वर्षा कराएगी मोदी सरकार, ये है प्लानस्मॉग और पॉल्यूशन से निजात पाने दिल्ली पर अब कृत्रिम वर्षा कराएगी मोदी सरकार, ये है प्लान

आसमान के रास्ते दुश्मन के ठिकानों को भेदने में हमारे लड़ाकू विमान कभी नहीं हारे तो अथाह सागर में भारत के जंगी जहाजों ने मोर्चा सम्भाले रखा। लेकिन सैन्य कार्यवाहियों में जवानों की शहादत और रक्षा सामग्रियों का नुकसान का सामना भी मुल्क को करना पड़ता है। अब इस नुकसान को कम करने के लिये आईआईटी कानपुर ने यह अद्भुत और विलक्षण खोज की है। जिसकी कोटिंग जवानों, टैंको और विमानों को खोजी उपकरणों की नजरों में नहीं आने देगी। जल्द ही इस मटेरियल के बारे में खुलासा होगा।''

ये भी पढ़ें: बोले राज्यपाल राम नाईक- राममंदिर पर हाफिज सईद की धमकी से डरें नहीं, सरकार खुद निपट लेगी

Comments
English summary
Now Indian army scientifically possible like Mr India? a material Invented By the IIT Kanpur scientists
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X