UP में बनेंगे 7 ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस हाईवे, चुनाव से पहले गडकरी का ऐलान
कानपुर, 05 जनवरी: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 7 ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस हाईवे बनाएंगे।

लखनऊ और कानपुर की दूरी घटकर सिर्फ आधा घंटा हो जाएगी
गडकरी ने कहा कि इस नए एक्सप्रेस वे के बनकर तैयार हो जाने के बाद लखनऊ और कानपुर की दूरी घटकर सिर्फ आधा घंटा हो जाएगी। जैसे मुंबई और पुणे के बीच जिस प्रकार का हुआ उसी प्रकार का कानपुर और लखनऊ के बीच यातायात की व्यवस्था होगी। नितिन गडकरी ने कहा कि बिजली, पानी, परिवहन, दूरसंचार इनके बिना किसी भी राज्य का विकास नहीं हो सकता। उत्तर प्रदेश का विकास भी इसलिए नहीं हुआ था, क्योंकि यहां इसके बारे में काफी गंभीर समस्याएं थीं। मैं घोषणा कर रहा कि हम उत्तर प्रदेश में 7 ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस हाईवे बनाएंगे।
'पहले जो राम का अस्तित्व नकारते थे, वो आज मंदिर जा रहे हैं'... स्वतंत्र देव का अखिलेश पर तंज
गडकरी ने कहा- इथेनॉल से राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी
गडकरी ने आगे कहा, ''मैं कहता था कि इस देश का किसान देश को ऊर्जा, पेट्रोल-डीजल का पर्याय देगा। हमने फ्लेक्स इंजन का ऑर्डर निकाला है। जिन गाड़ी निर्माताओं का 70 फीसदी सेल है वह गाड़ियां अब फ्लैक्स इंजन में आएंगी जो पेट्रोल और बायो-इथेनॉल दोनों पर चलेंगी। इथेनॉल से राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी।'' उन्होंने कहा कि जहां बिजली, पानी, यातायात और टेलीकम्यूनिकेशन की सुविधा नहीं होगी उस प्रदेश का विकास संभव नहीं हो सकता। यही वजह थी कि उत्तर प्रदेश विकास के मामले में पीछे था, लेकिन अब योगी जी की सरकार में प्रदेश विकास के नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। गडकरी ने कहा, ''मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। जो कहूंगा वो करके दिखाउंगा।''