कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Video: मालिक के इशारे पर टोल प्लाजा से नोटों की गड्डी चुरा लाया बंदर 'चोर', सीसीटीवी ने खोला राज

Google Oneindia News

Kanpur news, कानपुर। अभी तक आपने चोरी-डकैती करने की कई तरह की घटनाओं के बारे में सुना और देखा होगा लेकिन अब लोगों ने चोरी करने का नया तरीका ढूंढ लिया है। जानकर हैरानी होगी लेकिन लोग अब बंदरों के द्वारा चोरी करवाने लगे हैं। यूपी के कानपुर में दिनदहाड़े सरेआम मालिक के इशारे पर बंदर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वीडियो में देखिये कैसे मालिक के इशारे पर बंदर टोल प्लाजा के बूथ में घुसा और नोट की गड्डी उठाकर भाग गया और फिर दूर जाकर अपने मालिक के साथ बैठकर निकल गया। लोग कुछ समझ पाते तब तक मालिक और बंदर अपना पूरा काम तमाम करके रफू चक्कर हो गए।

टोल प्लाजा पर बंदर की करतूत

टोल प्लाजा पर बंदर की करतूत

दरअसल कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा के बूथ नम्बर 6 पर एक कार UP78 DE 9799 आकर रुकी, ड्राइवर ने टोल पर्ची काटने के लिये जैसे ही शीशा उतारा तभी कार मालिक का पालतू बंदर शीशा से निकलकर टोल बूथ में घुस गया और टोल पर्ची काट रहे कर्मचारी के ऊपर बैठ गया और पास में रखे रुपयों में से 5 हजार की गड्डी उठाकर भाग कर वापस कार में बैठने लगा। जब वापस बंदर को जाते लोगों की नजर पड़ी तो लोगों को कोई शक न हो इसके लिये कार मालिक ने बंदर को हाथ मारकर नीचे गिरा दिया और थोड़ी ही देर बाद मालिक कार से उतरकर बंदर को पकड़ने लगा। बंदर पकड़ में नहीं आया और टोल से आगे की ओर निकल गया।

मालिक ने किया घटना से इनकार

मालिक ने किया घटना से इनकार

टोल कर्मियों ने कार को रोककर पूछताछ शुरू की तो कार मालिक ने अनभिज्ञता जताते हुए घटना से इनकार कर दिया। इसके बाद कार मालिक ने टोल से पर्ची कटवाई और चकमा देता हुआ वहां से निकल लिया। थोड़ी दूर आगे जाकर कार मालिक ने बंदर को कार में बैठाया और निकल गया। बाद में टोल प्लाजा कर्मियों ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो घटना का खुलासा हुआ और उनके होश उड़ गए।

सीसीटीवी ने खोला राज

सीसीटीवी ने खोला राज

वहीं टोल प्लाजा के मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि टोल पर इससे पहले इसी प्रकार की कई घटनाएं की जा चुकी हैं लेकिन कुछ समझ में नहीं आया था। जब टोल पर एक कार UP78 DE 9799 ने टोल प्लाजा बूथ 6 पर गाड़ी रोकी, मालिक के इशारे पर बंदर बूथ के अंदर घुसा और 5 हजार की गड्डी उठाकर फरार हो गया। बूथ कर्मियों ने कार मालिक को रोककर पूछताछ की तो कार मालिक ने अपना नाम पुखरायां निवासी अनीस बताया लेकिन टोल कर्मी उस समय कुछ समझ पाते तब तक कार मालिक अनीस समझाते हुए टोल की पर्ची कटवाता हुआ टोल कर्मियों को चकमा देकर निकल गया। बाद में टोल प्लाजा कर्मियों ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो घटना का खुलासा हुआ।

<strong>ये भी पढ़ें-मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर पुलवामा शहीद की पत्नी ने क्या कहा?</strong>ये भी पढ़ें-मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर पुलवामा शहीद की पत्नी ने क्या कहा?

Comments
English summary
Watch, Monkey took buddle of notes and ran away from toll plaza
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X