कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अगले दो सालों में कानपुर में दौड़ेगी मेट्रो, ITI से मोतीझील तक होंगे 9 स्टेशन

Google Oneindia News

कानपुर। औद्योगिक नगरी कानपुर में अब मेट्रो सुविधा अगले दो साल में शुरू हो जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भूमि पूजन व शिलान्यास किया। बता दें कि पहले चरण में कानपुर मेट्रो आईआईटी से शुरू हो कर मोतीझील तक जाएगी जो लगभग 8.73 किलोमीटर की होगी। साथ ही साथ इस प्रोजेक्ट में 2000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Metro will run in Kanpur in next two years

बंद पड़े उद्योगों के लिए नहीं जाना जाएगा कानपुर
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने संबोधन में कहा कि कानपुर उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा महानगर है। यहां 2 साल में मेट्रो चलने लगेगी। कहा कि पहले कानपुर की गिनती देश के बड़े महानगरों में होती थी। लेकिन फिर ये बंद पड़े उद्योग धंधों के लिए जाना जाने लगा। लेकिन अब यह बन्द पड़े उद्योगों के लिए नहीं जाना जाएगा, कानपुर का विकास होगा। कानपुर में आने वाले समय मे डिफेंस मैनुफैक्चरिंग का केंद्र बनेगा।

कानपुर में हैं अपार संभावनाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों में जो प्रयास होना चाहिए थे, वो नहीं हुए। 2 साल में एक रुट में मेट्रो चलेगी, ये इस प्रदेश के सबसे महानगर की आवश्यकता थी। कहा कि आने वाले समय में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित होना है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को हम डिफेंस कॉरिडोर से जोड़ेगे। सीएम ने कहा कि कानपुर में बहुत संभावना है। 1947 से 2017 तक 70 सालों में प्रदेश में दो एयरपोर्ट थे। कानपुर समेत 7 शहरों में हम एयरपोर्ट रन कर रहे हैं। अयोध्या में हमने एयरपोर्ट के लिए जमीन दे दी है और 200 करोड़ रिलीज भी कर दिया है। 11 एयरपोर्ट पर हम कार्य कर रहे हैं। विकास के लिए ये सुविधाएं आवश्यक हैं। आने वाले समय में प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम और बेहतर होगा।

पहले चरण में होंगे कानपुर मेट्रो के 9 स्टेशन
पहला स्टेशन - आईआईटी कानपुर
दूसरा स्टेशन - कल्यानपुर स्टेशन
तीसरा स्टेशन - एसपीएम हॉस्पिटल
चौथा स्टेशन - CSJM यूनिवर्सिटी
पांचवा स्टेशन - गुरुदेव टॉकीज
छठवां स्टेशन - गीता नगर
सातवां स्टेशन - रावतपुर स्टेशन
आठवां स्टेशन - लाल लाजपत राय हॉस्पिटल
नवां स्टेशन - मोतीझील

Comments
English summary
Metro will run in Kanpur in next two years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X